» वाहन सम्बन्धी
Best Cars to Learn Driving: ड्राइविंग सीखने के लिए बेहतर हैं ये गाड़ियां, कम कीमत में मिलता है ज्यादा माइलेज
Go Back | Yugvarta , Apr 05, 2021 08:54 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image NEW DELHI :  Best Cars to Learn Driving: भारत में ड्राइविंग सीखने का अपना एक क्रेज़ है। जब भी कोई शख्स ड्राइविंग सीखने जाता है तो उसे शुरुआत में काफी दिक्कत होती है लेकिन बाद में ये आसान हो जाता है क्योंकि ड्राइविंग इतनी भी मुश्किल चीज़ नहीं है। दरअसल कई बार आप एसयूवी या फिर किसी सेडान से ड्राइविंग सीखने लगते हैं। साथ ही कई बार लोग ड्राइविंग सीखते समय कार को हैंडल नहीं कर पाते हैं और उसे डैमेज कर देते हैं। ऐसे में ड्राइविंग सीखते समय आपको किसी तरह की दिक्कत ना आए इसके लिए जरूरी है कि कार हल्की

ड्राइविंग सीखते समय आपको किसी तरह की दिक्कत ना आए इसके लिए जरूरी है कि कार हल्की हो। अगर आप भी ड्राइविंग सीखने जा रहे हैं तो आज हम आपको उन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे ड्राइविंग सीखना काफी आसान हो जाता है।

हो जिसे आसानी से हैंडल किया जा सके साथ ही उसकी गियर शिफ्टिंग भी आसान हो। अगर आप भी ड्राइविंग सीखने जा रहे हैं तो आज हम आपको उन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे ड्राइविंग सीखना काफी आसान हो जाता है।

Maruti Alto : देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की अल्टो को भी आप खरीद सकते हैं। कम दाम और सालों का भरोसा इस कार के साथ है। अल्टो में कंपनी ने 800cc की क्षमता के पेट्रोल इंजन प्रयोग किया गया है। जो कि 40hp की पावर और 60Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। इतना ही नहीं अल्टो का सीएनजी वैरिएंट किसी बाइक की तरह ही 32 किलोमीटर/ प्रति किलोग्राम का जबरदस्त माइलेज दे सकती है। अगर आप नई कार चलाना सीख रहे हैं तो अल्टो आपके लिए एक सटीक ऑप्शन साबित हो सकता है। कंपनी की इस बेहद सस्ती कार को आप 3 लाख रुपये के एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। यह कार न सिर्फ आपकी ड्राइविंग सीखने में मदद करेगी। बल्कि यदि आपका छोटा परिवार है तो आपके लिए एक आदर्श कार साबित होगी।

Renault Kwid: अगर आप एक नौसिखिया ड्राइवर हैं और कार चलाना बस सीख ही रहे हैं, लेकिन उसके लिए एक नई कार का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप रेनॉ की क्विड भी ले सकते हैं। बता दें कंपनी की ये एक एंट्री लेवल हैचबैक है जिसका डिजाइन काफी स्पोर्टी है। इस कार की हैंडलिंग काफी आसान है जिसकी वजह से नौसिखिया ड्राइवर्स को कार संभालना काफी आसान हो जाता है। Kwid में ग्राहकों को दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं जिनमें पहला 0.8 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 54 एचपी की मैक्सिमम पावर और 72Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं दूसरा 1.0 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन है जो 68 एचपी की मैक्सिमम पावर और 91 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ये दोनों ही इंजन मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस है। Renault Kwid को भारत में 3,12,800 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं।

Maruti S-Presso: यह कंपनी की तरफ से आने वाली सबसे सस्ती कारों में से एक है। साइज़ में छोटे होने के कारण इसकी ड्राइव और हैंडलिंग बड़ी कारों के मुकाबले काफी आसान होती है। इसके इंजन की बात करें तो Maruti S-Presso में 998cc का 3 सिलेंडर K10B पेट्रोल इंजन दिया जाता है। ये इंजन 55,00RPM पर 67bhp की मैक्सिमम पावर और 35,00 आरपीएम पर 90 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस कार में 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। इस कार की कीमत 3.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT






Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
योगी सरकार का दुनिया का पहला सिरेमिक
पिछली सरकारों में इतना पैसा लिया जाता
यूपी मॉडल: ऑपरेशन कायाकल्प से बुनियादी ढांचे
उत्तर प्रदेश : सपना हुआ साकार तो
UP News : युवाओं को रोजगार से
Lunar Eclipse 2025: Common Myths About Food
 
 
Most Visited
Rice water & Methi Dana Toner for
(1541 Views )
Salakaar Review: A Rushed Tribute to Ajit
(656 Views )
Shubhanshu Shukla Returns to Earth: A Proud
(643 Views )
उत्तराखंड : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, 7
(615 Views )
मुकुल देव आखिरी बार इस फिल्म में
(611 Views )
उत्तराखंड में 3 घंटे का येलो अलर्ट,
(555 Views )