BMW का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर टेस्टिंग पर आया नजर, कई खास फीचर्स के साथ बेहद ही आकर्षक दिखा डिजाइन
Go Back |
Yugvarta
, May 30, 2021 04:27 PM 0 Comments
0 times
0
times
DESK : BMW Electric Scooter: जर्मन वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू के प्रशंसक लंबे समय से कंपनी के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च को लेकर इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल लगता है, कि अब यह इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। दरसअल, बीएमडब्ल्यू का इलेक्ट्रिक स्कूटर CE 04 जर्मनी में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसकी टेस्टिंग की तस्वीरें उपयोगकर्ताओं द्वारा ऑनलाइन साझा की गईं। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
रिपोर्ट के अनुसार यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बीएमडब्ल्यू डेफिनिशन सीई 04 कॉन्सेप्ट पर आधारित हो सकता है, जिसे पिछले
कुछ समय पहले इस तरह की खबर आई थी कि कंपनी इस स्कूटर को जर्मनी में 120 से 130 किमी की ड्राइविंग रेंज के साथ लॉन्च करेगी। वहीं इस स्कूटर की सबसे खास बात इसका ऑन-बोर्ड इंस्ट्रूमेंटेशन है इसमें कंपनी 10.25 इंच की डिस्प्ले का इस्तेमाल करेगी।
साल नवंबर में ईआईसीएमए मोटर शो में पेश किया गया था। वहीं हालिया तस्वीरों से पता चलता है कि स्कूटर का डिज़ाइन कॉन्सेप्ट वर्जन से काफी मिलता-जुलता है। हालांकि, डिजाइन में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव जरूर किए गए थे।
डिजाईन ब्लॉगस्पॉट वेबसाइट द्वारा साझा की गई लीक तस्वीरों के अनुसार बीएमडब्ल्यू सीई-04 को एक स्टाइलिश फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन दिया गया है। इसके फ्रंट में वी-आकार का एलईडी हेडलैंप और फ्रंट पैनल पर चलने वाली कई कोणीय लाइन्स मिलती हैं। स्कूटर का ड्राइविंग स्टांस एक क्रूजर बाइक की याद दिलाता है जिसमें लो फ्लंग सीट्स, फॉरवर्ड सेट फुट पेग्स और राइडिंग पोजीशन के लिए उठा हुआ हैंडलबार दिया गय है।
कुछ समय पहले इस तरह की खबर आई थी कि कंपनी इस स्कूटर को जर्मनी में 120 से 130 किमी की ड्राइविंग रेंज के साथ लॉन्च करेगी। वहीं इस स्कूटर की सबसे खास बात इसका ऑन-बोर्ड इंस्ट्रूमेंटेशन है, इसमें कंपनी 10.25 इंच की डिस्प्ले का इस्तेमाल करेगी। जो स्कूटर सेगमेंट में अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले होगा। फिलहाल कंपनी की तरफ से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी क्षमता और मोटर के बारे में कोई संकेत नहीं दिया है। हालाँकि, उम्मीद की जा रही है, कि CE-04 में व्हील-आधारित BLDC हब मोटर्स के बजाय बेल्ट-चालित सिस्टम के साथ एक मिड-रेंज इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी।