» वाहन सम्बन्धी
धूम मचाने आ रही है ये 5 शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, सिंगल चार्ज में चलेगी 240Km, जानिए लॉन्च को लेकर क्या है रिपोर्ट
Go Back | Yugvarta , May 20, 2021 07:10 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image NEW DELHI : 
इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के चलते लोग ज्यादातर इलेक्ट्रिक वाहनों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। खासकर, दोपहिया सेग्मेंट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में आ रहे हैं। पिछले साल की शुरुआत में बजाज ऑटो और टीवीएस मोटर ने अपनी चेतक और आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटरों को पेश किया था। आने वाले समय में भी बाजार में कई नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च करने की तैयारी हो रही है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर सेग्मेंट में नए दिग्गज प्लेयर हीरो मोटोकॉर्प की भी एंट्री होने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हीरो मोटोकॉर्प आगामी 2022 तक अपने पहले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन को पेश कर सकता है। इसके अलावा सुजुकी और कैब सर्विस प्रदाता कंपनी ओला भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। तो आइये जानते हैं उन इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बारे में जो जल्द ही बाजार में धूम मचाने को तैयार हैं-

1)- Ola Electric scooter:

ओला ने भी हाल ही में भारतीय बाजार में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की घोषणा की है। पिछले साल मई महीने में ओला ने एम्स्टर्डम (Amsterdam) बेस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी Etergo BV का अधिग्रहण किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ओला अपने आने वाली नई स्कूटर में एटर्गो के मशहूर AppScooter की तकनीक का इस्तेमाल कर रही है। हालांकि कंपनी अभी इस स्कूटर के डिटेल्स के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसमें Etergo AppScooter में इस्तेमाल किए गए स्वेपेबल बैटरी पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है। जो कि सिंगल चार्ज में 240 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। यदि सबकुछ ठीक रहा तो कंपनी इसे जुलाई महीने में लॉन्च करेगी।

2)- Suzuki Burgman Electric:

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी भी भारतीय बाजार में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी अपने मशहूर स्कूटर Burgman के इलेक्ट्रिक संस्करण को यहां के बाजार में उतारेगी। कई अलग-अलग मौकों पर इस स्कूटर को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है। हालांकि अभी इस स्कूटर के मैकेनिज्म के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन टेस्टिंग मॉडल के आधार पर कहा जा रहा है कि इसमें LED हेडलैंप के साथ एडवांस फीचर्स को जगह दी जाएगी। इस स्कूटर को कंपनी अलगे साल के शुरुआत तक बाजार में उतार सकती है।

3)- Simple Energy Scooter:

बेंगलुरु बेस्ड स्टार्ट-अप कंपनी Simple Energy ने घोषणा की है कि वो घरेलू बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर Mark 2 (कोडनेम) को लॉन्च करने जा रही है। जानकारी के अनुसार इस स्कूटर को आगामी 15 अगस्त को बाजार में उतारा जाएगा। में कंपनी 4.8 किलोवाट की क्षमता का बैटरी पैक का इस्तेमाल कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 240 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगा। इतना ही नहीं, स्पीड के मामले में भी यह स्कूटर बेहद ही शानदार होगा। यह स्कूटर महज 3.6 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है, इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

4)- Hero Motocorp Electric Scooter:

हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में ताइवान की बैटरी स्वैपिंग नेटवर्क और इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Gogoro से हाथ मिलाया है, जिसके बाद कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की चर्चा तेज हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हीरो मोटोकॉर्प फिक्सड बैटरी इलेक्ट्रिक मॉडलों के साथ ही स्वैपेबल बैटरी मॉडलों पर भी काम कर रहा है। इस प्रोजेक्ट में वो ताइवानी कंपनी गोगोरो की मदद ले रहा है। अभी इस स्कूटर के बारे में अन्य कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। इसके अलावा ये भी खबर है कि हीरो मोटोकॉर्प अपने मशहूर स्कूटर Maestro के इलेक्ट्रिक संस्करण को भी पेश कर सकता है।

5)- Ather maxi-scooter:

इलेक्ट्रिक स्कूटर सेग्मेंट में एथर एनर्जी एक बड़ा नाम बन चुका है। कंपनी अब घरेलू बाजार में अपना पहला इलेक्ट्रिक मैक्सी स्कूटर उतारने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी ने एक पेटेंट भी फाइल किया है। इस पेटेंट की तस्वीरों में साफ हो रहा है कि कंपनी ने इसमें बड़े विंडस्क्रीन, बोल्ड फ्रंट एप्रॉन और लंबी सीट्स के साथ आकर्षक फीचर्स को शामिल किया है। इसमें कंपनी उसी बैटरी पैक का इस्तेमाल कर सकती है जो कि मौजूदा 450X में देखने को मिलता है।
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT






Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
योगी सरकार का दुनिया का पहला सिरेमिक
पिछली सरकारों में इतना पैसा लिया जाता
यूपी मॉडल: ऑपरेशन कायाकल्प से बुनियादी ढांचे
उत्तर प्रदेश : सपना हुआ साकार तो
UP News : युवाओं को रोजगार से
Lunar Eclipse 2025: Common Myths About Food
 
 
Most Visited
Rice water & Methi Dana Toner for
(1541 Views )
Salakaar Review: A Rushed Tribute to Ajit
(656 Views )
Shubhanshu Shukla Returns to Earth: A Proud
(643 Views )
उत्तराखंड : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, 7
(615 Views )
मुकुल देव आखिरी बार इस फिल्म में
(611 Views )
उत्तराखंड में 3 घंटे का येलो अलर्ट,
(555 Views )