Royal Enfield Classic 350 फिर हो गई महंगी, यहां देखें रॉयल एनफील्ड बुलेट की नयी प्राइस लिस्ट
Go Back |
Yugvarta
, Feb 14, 2021 09:48 PM 0 Comments
0 times
0
times
DESK :
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 मोटरसाइकिल महंगी हो गई है. कंपनी ने अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल की कीमतों में 2021 में एक बार फिर से बढ़ोतरी की है. क्लासिक 350 रेंज की बाइक अब 1,67,235 रुपये से शुरू होकर 1,92,608 रुपये तक है. यह बाइक की एक्स-शोरूम कीमतें हैं. रॉयल एनफील्ड ने अपनी रेट्रो क्लासिक मोटरसाइकिल की कीमतें बढ़ाने के अलावा इसमें कोई और बदलाव नहीं किया है. आइए जानें किस बुलेट बाइक की नयी कीमत क्या है-
Classic 350 की कीमतें दिसंबर 2020 की कीमतों की तुलना में अब तक 6,289 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. दिसंबर 2020 से फरवरी 2021 तक दो महीने के दौरान रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों की कीमतों में औसतन 3.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.
Classic 350 का जल्द आ रहा नया वेरिएंट
रॉयल एनफील्ड कंपनी जल्द ही देश में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल का अपडेटेड वर्जन भी पेश करने की योजना बना रही है. नेक्स्ट जेनरेशन क्लासिक 350 को पहले ही सड़कों पर स्पॉट किया जा चुका है और ऐसी खबरें हैं कि इसी साल यह बाजार में आ जाएगी.
Classic 350 का इंजन स्पेसिफिकेशन
क्लासिक 350 के मौजूदा मॉडल में 346 cc सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड मोटर मिलता है. यह इंजन 19.2 bhp का पावर और 28 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इस मोटरसाइकिल में 19 / 18 इंच का व्हील्स सेटअप मिलता है. यह मोटरसाइकिल स्टील सिंगल डाउनवॉच फ्रेम चेसिस पर आधारित है और फ्रंट में एक टेलीस्कोपिक फॉर्क और रियर में ट्विन गैस चार्ज शॉक एब्जॉर्बर दिये गए हैं.