Audi ने पेश की इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 471km, जानें भारत में लांचिंग को लेकर क्या है रिपोर्ट
Go Back |
Yugvarta
, Feb 10, 2021 07:22 PM 0 Comments
0 times
0
times
DESK : Audi Electric Car unveiled: ऑडी ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन लाइनअप की रेंज का विस्तार करते हुए दो नए माॅडल को पेश कर दिया है। जिसमें e-Tron GT और RS e-Tron GT शामिल है। जैसा की नाम से पता चलता है e-Tron GT एसयूवी एक 4-डोर कूप सेडान है, वहीं RS एक पाॅवरफुल कार के रूप में पेश की गई है। जानकारी के लिए बता दें, कि ई-ट्रॉन जीटी और आरएस मॉडल दोनों को Porsche Taycan के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। दोनों नई ऑल-इलेक्ट्रिक ऑडी कारें इस साल कई अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध कराई जाएंगी।
जिसमें कंपनी
इसके साथ ही इन इलेक्ट्रिक कारों में इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सिस्टम के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी शामिल है। ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 487km से 471km तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है।
ने ई-ट्रॉन क्वाट्रो को 88.16 लाख रुपये के प्राइस टैग और RS वेरिएंट को 1.22 करोड़ रुपये की कीमत के साथ पेश किया है। भारत में इन गाड़ियों की लांंचिंग को लेकर अभी कोइ भी जानकारी नहीं मिल पाई है। ऑडी ई-ट्रॉन जीटी और आरएस ई-ट्रॉन जीटी दोनों कारों में 85Kwh की लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ दो स्थायी रूप से सिंक्रोनस मोटर का प्रयोग किया गया है। जो सामने और पीछे के एक्सल पर दी गई हैं। इसके साथ ही इन इलेक्ट्रिक कारों में इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सिस्टम के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी शामिल है।
ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 487km से 471km तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है।ऑडी की एंट्री-लेवल ई-ट्रॉन जीटी क्वाट्रो में टैप पर 469bhp की पावर दी गई है, लेकिन यह लॉन्च कंट्रोल मोड से 2.5 सेकंड में 523bhp की पावर डिलीवर करती है। स्पीड की बात करें तो यह 4.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा तक जा सकती है। दूसरी ओर इसका आरएस (RS) मॉडल 590bhp की पावर देता है, जो 2.5 सेकंड में 637bhp की पावर बूस्ट करता है। वहीं यह माॅडल 3.3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की गति पकड़ती है।