मुख्यमंत्री धामी का चंपावत दौरा, बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया स्थलीय निरीक्षण
Go Back |
Yugvarta
, Sep 02, 2025 06:58 PM 0 Comments
0 times
0
times
Dehradoon :
खटीमा।प्रदेश के कई जिलों में कल से झमाझम बारिश हो रही है. वहीं मौमस विभाग ने भी अगले 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हुआ था।भारी बारिश के कारण चंपावत जिले के बनबसा इलाके में बरसाती नदी जगबुड़ा हुड्डी सहित सभी नाले उफान पर है, जिससे कई ग्रामीण इलाके जलमग्न हो गए है। सोमवार को सीएम पुष्कर धामी ने बनबसा के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और साथ ही अधिकारियों को आपदा प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता व राहत बचाव के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार शाम ही अपने गृह क्षेत्र खटीमा के दौरे पर पहुंचे थे।सबसे पहले सोमवार सुबह को सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा गोलीकांड की बरसी कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र चंपावत के बनबसा का दौरा किया. बनबसा के कुछ इलाके इस समय बाढ़ से ग्रस्त है।
सीएम धामी ने आपदा प्रभावित लोगों से बात और उनकी परेशानियों को सुना। इसके अलावा सीएम धामी ने पुलिस, एसडीआरएफ और जल पुलिस के राहत बचाव कार्यों की भी जानकारी ली।सीएम ने कहा कि पूरे प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट है. उनकी विधानसभा चंपावत के बनबसा इलाके में भी भारी बारिश से उफनाने से कई इलाके जलमग्न हुए है. इसलिए आज उन्होंने बनबसा आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।