उत्तराखंड : मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वालों पर शिकंजा, सूबे की पुलिस एक्शन मोड में
Go Back |
Yugvarta
, Aug 31, 2025 10:45 AM 0 Comments
0 times
0
times
Dehradun :
देहरादून। प्रदेश में आपदा राहत कार्यों के बीच सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री परिवर्तन संबंधी भ्रामक और झूठी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस सख्त हो गई है। देहरादून पुलिस ने शनिवार को ऐसे तीन फेसबुक पेज संचालकों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह कार्रवाई भाजपा जिलाध्यक्ष देहरादून सिद्धार्थ अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत शिकायत पत्र के आधार पर की गई। पुलिस का कहना है कि झूठी खबरें फैलाकर कुछ लोग न केवल जनता को गुमराह कर रहे हैं बल्कि आपदा राहत और सरकारी कामकाज पर भी नकारात्मक असर डाल रहे हैं।
आपदा प्रभावित जिलों पर असर
इन दिनों बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जनपद आपदा से सबसे अधिक प्रभावित हैं। राहत और बचाव कार्यों के बीच मुख्यमंत्री बदलने जैसी अफवाहें फैलाना प्रशासनिक कार्यवाही में बाधा डालने के बराबर है।
पुलिस जांच में खुलासा
पुलिस जांच में यह सामने आया है कि फेसबुक पेज “आई लव माय उत्तराखंड संस्कृति”, “उत्तराखण्ड वाले” और “जनता जन आंदोलन इरिटेड” से मुख्यमंत्री परिवर्तन संबंधी भ्रामक पोस्ट प्रसारित की गई थीं। इस आधार पर तीनों पेज संचालकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस की सख्त चेतावनी
उत्तराखंड पुलिस ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी अपुष्ट या भ्रामक सूचना का प्रसार न करें। पुलिस ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अफवाह फैलाने या फर्जी पोस्ट डालने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।
प्रदेश पुलिस ने कहा है कि वह सोशल मीडिया की लगातार निगरानी कर रही है और किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।