नीलकण्ठ विहार पथरियापीर में सीवर लाइन निर्माण कार्यों का निरीक्षण, मंत्री गणेश जोशी ने दिए निर्देश
Go Back |
Yugvarta
, Aug 30, 2025 05:54 PM 0 Comments
0 times
0
times
Dehradun :
देहरादून, 30 अगस्त। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को मसूरी विधानसभा क्षेत्र के नीलकण्ठ विहार, पथरियापीर में प्रस्तावित सीवर लाइन निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) और जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सर्वेक्षण से संबंधित सभी आवश्यक कार्यों को शीघ्र पूरा कर आगे की कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र की जनता को जल्द योजना का लाभ मिल सके।
निरीक्षण के दौरान मंत्री जोशी ने अधिकारियों को चक्खूवाला और इंदिरा कॉलोनी में भी सीवर लाइन बिछाने के कार्यों को प्राथमिकता से शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने और शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
गौरतलब है कि वर्ष 2022 में मुख्यमंत्री घोषणा के तहत पेयजल निगम द्वारा पथरियापीर, नीलकण्ठ विहार, इंदिरा कॉलोनी और चक्खूवाला क्षेत्र में सीवर लाइन निर्माण एवं संबंधित कार्य किए जाने थे। इसके लिए पेयजल निगम ने लगभग 13 करोड़ रुपये का आगणन तैयार किया था, लेकिन ऐलिवेटेड रोड निर्माण के संरेक्षण को देखते हुए सीवरेज योजना के संरेक्षण में संशोधन करना आवश्यक हो गया। इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही जारी है।
निरीक्षण के अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, भावना चौधरी, डॉ. बबीता सहौत्रा, दिनेश चमन, जल निगम की अधीक्षण अभियंता मिशा सिन्हा, लोनिवि के ईई जितेंद्र त्रिपाठी, जल निगम के ईई जीतमणि बेलवाल समेत संबंधित विभागों के अधिकारी और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।