बरसात से बाधित पीएमजीएसवाई की सड़कों की समीक्षा, युद्धस्तर पर बहाली कार्य शुरू: गणेश जोशी
Go Back |
Yugvarta
, Aug 30, 2025 05:52 PM 0 Comments
0 times
0
times
Dehradun :
देहरादून, 30 अगस्त। प्रदेश के ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को अपने कैंप कार्यालय में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के अंतर्गत बरसात से बाधित सड़कों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात के कारण अवरुद्ध हुई सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर युद्धस्तर पर खोला जाए।
मंत्री जोशी ने मुख्य सचिव से भी दूरभाष पर वार्ता कर बरसात में क्षतिग्रस्त एवं बह चुके पुलों के शीघ्र पुनर्निर्माण के लिए ठोस कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन पुलों के पुनर्निर्माण में तेजी लाई जाए, ताकि ग्रामीणों को आवागमन की कठिनाइयों से शीघ्र राहत मिल सके।
बैठक के दौरान अधिकारियों ने जानकारी दी कि लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते प्रदेशभर में फिलहाल कुल 166 सड़कें अवरुद्ध हैं। इनमें गढ़वाल मंडल की 142 और कुमाऊं मंडल की 24 सड़कें शामिल हैं। वहीं, बरसात के कारण प्रदेश में अब तक 07 पुल क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिनमें से 02 पूरी तरह बह गए हैं।
कुमाऊं क्षेत्र के पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला स्थित सोबला–उमचिया में एक पुल तथा गढ़वाल क्षेत्र के रुद्रप्रयाग जनपद के जखोली ब्लॉक में खोली रणधार–बधाणीताल से खोड बक्सीर–छेनागड़ मोटर मार्ग का एक पुल पूरी तरह बह गया है। अधिकारियों ने बताया कि सड़कों और पुलों की बहाली कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। गढ़वाल क्षेत्र में 91 और कुमाऊं क्षेत्र में 13 जेसीबी मशीनों को अवरुद्ध मार्गों को खोलने के कार्य में लगाया गया है।
बैठक में यूआरआरडीए के मुख्य अभियंता संजय कुमार पाठक सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।