» उत्तर प्रदेश
UP विधानसभा मानसून सत्र: सीएम योगी ने कहा, सार्थक चर्चा हो, विपक्ष व्यवधान पैदा न करे  - UP ASSEMBLY MONSOON SESSION LIVE
Go Back | Yugvarta , Aug 11, 2025 11:34 AM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image Lucknow :  विधानसभा मानसून सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विपक्ष के सवालों के जवाब देने के लिए पहुंच चुके हैं. इससे पूर्व उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित कर कहा कि सरकार विपक्ष के हर सवाल का जवाब देन के लिए तैयार है. इस सदन में छह अध्यादेश पेश किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार 24 गंटे का सदन चलाकर प्रदेश के विकास को गति देने के लिए इस बार प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि सार्थक चर्चा होनी चाहिए. नकारात्मकता नहीं आनी चाहिए. उन्होंने विपक्ष से अपील की कि सदन को अच्छे माहौल में चर्चा कराएं. इससे किसी निर्णय पर पहुंच पाएंगे. उन्होंने

विपक्ष से सहयोग की


लखनऊ:उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 11 अगस्त, 2025 से शुरू हो रहा है, जो 16 अगस्त तक चलेगा. इस सत्र के सुचारु संचालन के लिए रविवार को विधान भवन में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हिस्सा लिया. इस बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने सत्र को सुचारु और सकारात्मक रूप से चलाने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया.

बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी दलों से जनहित के मुद्दों पर स्वस्थ और सकारात्मक चर्चा की अपील की. कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा देश की सबसे बड़ी विधानसभा है और इसकी कार्यवाही पूरे देश के लिए एक आदर्श प्रस्तुत करती है. योगी ने जोर देकर कहा कि सभी दलों को संसदीय मर्यादा के साथ अपनी बात रखनी चाहिए ताकि जनता के हितों से जुड़े मुद्दों पर सार्थक चर्चा हो सके. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में सदन सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहा है.

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी सभी दलों से सत्र के सुचारु संचालन में सहयोग मांगा. उन्होंने कहा कि संवाद और सकारात्मक चर्चा से लोकतंत्र मजबूत होता है. महाना ने सभी दलीय नेताओं से अनुरोध किया कि वे शालीनता के साथ अपने विचार प्रस्तुत करें ताकि सदन में प्रेमपूर्ण और रचनात्मक वातावरण बना रहे.




 विपक्ष के पास जो मुद्दे है वो है

1. कानून व्यवस्था
2. बिजली निजीकरण
3. चुनाव में गडबडी
4. Schools का विलय
जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी भ्रष्टाचार, खराब कानून व्यवस्था आदि पर सवाल उठाकर सरकार को घेरने की कोशिश कर सकती है. अखिलेश यादव ने अपने विधायकों को इन मुद्दों को उठाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही माना जा रहा है कि 24 घंटे तक लगातार बैठक चलाने का भी समाजवादी पार्टी विरोध कर सकती है.

यूपी विधानसभा के मॉनसून सत्र के शुरू होने से पहले सपा स्कूल मर्जर के मुद्दे पर विरोध कर रही है. सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा प्राइमरी स्कूल का मॉडल लेकर विधानसभा पहुंचे. उन्होंने एक पोस्टर भी हाथ में लिया है, जिसमें लिखा है कि आप चलाइये मधुशाला, हम चलायेंगे पीडीए पाठशाला. एनडीटीवी से बात करते हुए आशुतोष सिन्हा ने कहा कि स्कूल बंद करके सरकार बच्चों का हक छीनने का काम कर रही है. सरकार पीडीए पाठशाला को लेकर मुकदमा दर्ज कर रही है लेकिन सपाई इससे नहीं डरते. हम ए से अखिलेश म से मुलायम पढ़ायेंगे, अब सरकार को मुकदमा करना है तो करे.

सत्र की शुरुआत से पहले समाजवादी पार्टी ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. विपक्ष कई मुद्दों को विधानसभा में उठाने वाली है और इसी बीच वो विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले प्रदर्शन करते हुए नजर आए. विपक्ष का पहला मुद्दा है स्कूल मर्जर का, दिन दहाड़े लूट का भी मुद्दा है. सबको हक सबको अधिकार, बिजली-बाढ़ आदि मुद्दों को लेकर ये प्रदर्शन किया जा रहा है. इनमें सबसे बड़ा मामला पीडीए पाठशाला का है.

बता दें कि पीएम मोदी ने विकसित भारत 2047 का संकल्प पिछले दिनों नीति आयोग की बैठक में उठाया था और सभी राज्यों को विजन डॉक्यूमेंट बनाने के लिए कहा था. इसी को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार के विधायक पांच-पांच मिनट के लिए बैठक में इसपर बोलेंगे और साथ ही दस्तावेज भी पेश करेंगे
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT






Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
नीलकण्ठ विहार पथरियापीर में सीवर लाइन निर्माण
बरसात से बाधित पीएमजीएसवाई की सड़कों की
उत्तराखंड : पौड़ी आपदा पीड़ितों तक पहुँची
शस्त्र और शास्त्र के समन्वय से ही
अगले कुछ दिनों में और ज्यादा सावधानी
Tourism Hub UP Sets New Benchmarks for
 
 
Most Visited
Rice water & Methi Dana Toner for
(1462 Views )
Shubhanshu Shukla Returns to Earth: A Proud
(626 Views )
उत्तराखंड : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, 7
(599 Views )
मुकुल देव आखिरी बार इस फिल्म में
(599 Views )
उत्तराखंड में 3 घंटे का येलो अलर्ट,
(528 Views )
‘Justice Served’ : India Launches ‘Operation Sindoor’,
(519 Views )