» प्रमुख समाचार
सिन्धु से लेकर सिंदूर तक आतंकवाद का खात्मा : मोदी
Go Back | Yugvarta , Jul 29, 2025 08:26 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image Delhi :  प्रधानमंत्री के शब्दों में -
नई दिल्ली, 29 जुलाई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में आज ऑपरेशन सिंदूर पर विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कहा यह वक्त ऑपरेशन सिंदूर की सौगंध का जश्न मनाने का है। मैं यहां भारत का पक्ष रखने के लिए खड़ा हुआ हूं मैं भारत की विजय के लिए खड़ा हुआ हूं मैं देश की 140 करोड़ जनता की भावना से अपना स्वर मिलाने के लिए यहां खड़ा हुआ हूं। जिन्हें भारत का पक्ष नहीं दिखता है उनके लिए मैं कुछ नहीं कर सकता।

ऑपरेशन सिंदूर में देश ने जिस तरह मेरा साथ दिया

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस का भरोसा पाकिस्तान के रिमोट कंट्रोल से बनता है… और बदलता भी है. कांग्रेस अपने नए सदस्य से कहलवाती है कि ऑपरेशन सिंदूर तमाशा था. जिस भीषण आतंकी घटना में 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया - उस पर ये तेजाब छिड़कने वाला पाप है.

आशीर्वाद दिए मैं देश की जनता का कर्जदार हूँ मैं देशवासियों का आभारी हूं ।मैं देशवासियों का अभिनंदन करता हूं। आदरणीय अध्यक्ष जी 22 तारीख अप्रैल को पहलगाम में जिस प्रकार की क्रूर घटना घटी जिस प्रकार आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों को अपना निशाना बनाया। उनका धर्म पूछ पूछ कर गोलियां मारी यह अमानवीयता की पराकाष्ठा थी। यह पूरे देश को हिंसा में झोंकने का षड्यंत्र था लेकिन जनता ने इसे असफल कर दिया। तब मैंने कहा था सार्वजनिक रूप से कि हम आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे मैंने सार्वजनिक रूप से कहा था सजा उनके आकाओ को भी होगी। कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। 22 अप्रैल को मैं विदेश मैं था मैं तुरंत लौट कर आया और लौट के बाद मैंने एक बैठक बुलाई। उस बैठक में हमने साफ-साफ निर्देश दिए आतंकवाद को करारा जवाब देना होगा और यह हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। अध्यक्ष जी हमें अपने सैन्य बलों पर पूरा भरोसा है उनकी क्षमता पर उनके साहस पर उनके पराक्रम पर। सेना को कार्रवाई की खुली छूट दी गई और यह भी कहा गया सेना तय करें कब कहां कैसे किस प्रकार से हमला करना है यह सारी बातें अधिकारियों को बता दी गई। हमें गर्व है हमारी सेना ने कर दिखाया आज भी आतंकवादियों के अकाओ की नींद उड़ी हुई है।
मैं बताना चाहता हूं हमारे एक्शन से पहले ही पाकिस्तान को अंदाजा लग चुका था कि हम बड़ी कार्रवाई करेंगे और उन्होंने धमकियां देना शुरू कर दी थी और परमाणु हमले की धमकी भेज दी थी। 6 मई को हमने जैसा तय किया था वैसी कार्रवाई की और पाकिस्तान कुछ नहीं कर पाया। 22 मिनट के अंदर ही हमारी सेना ने निर्धारित टारगेट को तबाह कर बदला ले लिया। दूसरा पक्ष यह है कि लड़ाइयां तो पहले भी हुई है लेकिन यह पहली बार है कि हमने पाकिस्तान के अंदर घुसकर कोने-कोने में घुसकर आतंकवादी ठिकानों को समाप्त किया। बहावलपुर और पाकिस्तान के अंदर बने अन्य आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया 22 मइ को पाकिस्तान के अड्डों को समाप्त कर दिया। हमने पाकिस्तान की न्यूक्लियर धमकियों को झूठा साबित कर दिया। भारत ने सिद्ध कर दिया न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग अब नहीं चलेगी ना ही इस ब्लैकमेलिंग के सामने भारत झुकेगा अध्यक्ष जी चौथा पक्ष भारत ने दिखाई अपनी तकनीकी क्षमता पाकिस्तान के सीने पर सटीक हमले करके यह दक्षता साबित कर दी। उनके एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचाया आज तक उनके कहीं एयरवेज आईसीयू में पड़े हैं। आज टेक्नोलॉजी आधारित युद्ध का युग है। ऑपरेशन सिंदूर इस महारत में भी सफल सिद्ध हुआ है। हमने पिछले 10 सालों में जितनी तैयारी की थी उसका असर है जिसकी वजह से हम सुरक्षित हैं अगर हमने तैयारी नहीं की होती तो हमारा कितना नुकसान होता आप आकलन लगा सकते हैं। पांचवा पक्ष ऑपरेशन सिंदूर के दौरान यह पहली बार हुआ भारत की रक्षा ताकत को मेड इन इंडिया को पहचाना मेड इन इंडिया ड्रोन मेड इन इंडिया मिसाइलो ने पाकिस्तान के हथियारों की पोल खोल कर रख दी। इस समय ऑपरेशन में तीनों सेना का ज्वाइंट एक्शन इसके बीच की सीनर्जी ने पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए अध्यक्ष जी आतंकवादी घटनाएं पहले भी देश में होती थी और उनके आका अगली तैयारी में लगे रहते थे लेकिन अब स्थिति बदल गई है अब हमले के बाद मास्टरमाइंड को नींद नहीं आती उनको पता है भारत आएगा और मार के जाएगा यह न्यू नॉर्मल भारत ने सेट कर दिया है। आदरणीय अध्यक्ष जी दुनिया ने देख लिया हमारी कार्यवाही का स्केल और दायरा कितना बड़ा है सिंदूर से लेकर सिंधु तक पाकिस्तान पर कार्रवाई की है। ऑपरेशन सिंदूर ने तय कर दिया कि भारत में आतंकी हमले की उसके अकाओ को और पाकिस्तान को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी वह बचकर नहीं जा सकते सिंदूर से यह सिद्ध होता है भारत में तीन चीज तय की हैं अगर भारत पर आतंकी हमला हुआ तो हम अपने तरीके से तो अपनी शर्तों पर अपने समय पर जवाब जरूर देंगे ।दूसरा कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल अब नहीं चलेगा । तीसरा हम आतंकवादियों और आतंकवादी परस्त सरकार और आतंक के अकाओ को अलग-अलग नहीं देखेंगे। आदरणीय अध्यक्ष जी यहां विदेश नीति को लेकर भी विपक्ष ने काफी सवाल उठाएं हैं दुनिया के समर्थन को लेकर भी काफी बातें कही गई है मैं आज सदन में कुछ बातें पूरी स्पष्टता से कह रहा हूं दुनिया में किसी भी देश ने भारत को अपनी सुरक्षा में कार्रवाई करने से रोका नहीं है। संयुक्त राष्ट्र 193 देश में केवल तीन देश ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिया था। केवल तीन देशों ने साथ नहीं दिया बाकी सभी देशों ने भारत का साथ दिया। दुनिया भर से समर्थन मिला। अध्यक्ष जी दुनिया भर का समर्थन तो मिला लेकिन यह दुर्भाग्य है मेरे देश के वीरों के पराक्रम को कांग्रेस का समर्थन नहीं मिला 22 अप्रैल के बाद आतंकी हमले के बाद तीन-चार दिन में ही यह उछल रहे थे और इन्होंने कहना शुरू कर दिया कहां गई 56 इंच की छाती कहां खो गया मोदी ।मोदी तो फेल हो गया यह लोग क्या मजा ले रहे थे। उनको पहलगाम के निर्दोष लोगों के की हत्या में भी अपनी राजनीति कर रहे थे। विपक्ष अपनी स्वार्थी और ऊंची राजनीति के लिए मुझ पर निशाना साध रहे थे इनका छिछोरापन देश के सुरक्षा बलों का मनोबल गिरा रहा था कांग्रेस के नेताओं को ना तो भारत के समर्थ पर भरोसा ना ही भारत की सेना पर वह लगातार ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठा रहे हैं ऐसा कहकर वे मीडिया में हैडलाइंस तो ले सकते हैं लेकिन देशवासियों के दिलों में जगह नहीं बना सकते। अध्यक्ष जी 10 मई को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर को रोकने की घोषणा की यह वही प्रोपेगेंडा है जो सीमा पार से फैलाया गया है कुछ लोग देश द्वारा दिए गए तथ्यों की जगह पाकिस्तान के झूठ प्रचार को आगे बढ़ा रहे हैं और इसी काम में जुटे हैं ।अध्यक्ष जी में कुछ चाहिए याद कराना चाहता हूं जब सर्जिकल स्ट्राइक हुई हमने जो लक्ष्य सेना को दिया था तय किया था हमारे जवानों को तैयार करके हम उनके इलाके में जाकर के आतंकियों के जो लॉन्चिंग पैड है उनको नष्ट करेंगे और हमने कर के दिखाया और सर्जिकल स्ट्राइक में एक रात के ऑपरेशन में हमारे लोग सूर्योदय होते होते काम करके वापस लौट आए। जब बालाकोट एयर स्ट्राइक किया हमारा लक्ष्य था कि आतंकियों को आतंकियों की ट्रेंनिंग सेंटर्स को तबाह करेंगे हमने वह भी करके दिखाया। हमारा लक्ष्य ऑपरेशन सिंदूर के समय भी तय था हमारा लक्ष्य था आतंकवादियों के केंद्र बिंदुओं को समाप्त कर देंगे जहां से योजना बनी ट्रेनिंग मिली साजिश हुई उसे पर हमला करेंगे हमने उनकी नाभि पर हमला किया। जहां से फंडिंग होती थी ट्रेनिंग होती थी उन्हें टेक्निकल सपोर्ट मिलता था शरण मिलती थी उसे जगह को हमने तबाह किया। आदरणीय अध्यक्ष जी इस बार भी हमारी सेना में शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करके देश के सामने परिणाम दिया।
कुछ लोग जानबूझकर कुछ चीज भूलने में ही अपना इंटरेस्ट रखते हैं देश भूलने नहीं देता हमारी सेना ने प्रेस कांफ्रेंस करके स्पष्ट कर दिया था हम हमारा लक्ष्य आतंकी आतंकवादियों के आका आतंकवादियों के ठिकानों को ही तबाह करेंगे। हमने बता दिया था हमने हमारा काम किया और बता दिया इसलिए 6 और 7 मई को हमारा ऑपरेशन सफल हो चुका था। भारत की सेना ने पाकिस्तान की सरकार को यह बता दिया था कि हमने अपना तय किया लक्ष्य पा लिया है। हमने अपना लक्ष्य शत- प्रतिशत पा लिया था। पाकिस्तान ने इसके बावजूद भी बेशर्म होकर आतंकवादियों के साथ आतंकवादियों के अकाओ साथ खड़े रहने का फैसला किया। हम पूरी तरह तैयार थे मौके की तलाश थे हमने दुनिया को पहले ही बता दिया था कि हमने अपना लक्ष्य पा लिया है लेकिन जब पाकिस्तान ने आतंकवादियों के समर्थन में आने की कोशिश की तो हमारी सेना को निर्देश थे 9 मई की रात और 10 मई की सुबह हमारी मिसाइल ने पाकिस्तान के हर कोने में प्रचंड प्रहार किया हमने पाकिस्तान को घुटनों पर आने के लिए मजबूर कर दिया। अपने टेलीविजन में भी देखा है पाकिस्तान से क्या बयान आते थे। हम तो सुबह उठकर दफ्तर जाने के लिए तैयार हो रहे थे अरे पाकिस्तान के लोग स्विमिंग पूल में नहा रहे थे भारत ने हमला कर दिया। जब हमने इतना कड़ा प्रहार किया पाकिस्तान ने कभी सोचा भी नहीं था तब जाकर पाकिस्तान ने डीजीएमओ के सामने गुहार लगाई बस करो बहुत मारा अब ज्यादा मार खाने की ताकत नहीं है हमले रोक दो। यह पाकिस्तान के डीजीएमओ का फोन था। 7 मई की सुबह की प्रेस कॉन्फ्रेंस देख लीजिए हमने पहले ही कह दिया था हमने अपना लक्ष्य पा लिया है अगर नहीं मानोगे तो तुम्हें महंगा पड़ेगा। मैं आज दोबारा कह रहा हूं भारत की स्पष्ट नीति थी सेना के साथ मिलकर तय किया था। सरकार की यह सुविचारित नीति थी इतनी नीति थी हमने पहले से ही तय कर दिया था हमने पहले से ही तय कर दिया था कि हमारा लक्ष्य सिर्फ आतंकवादी ठिकाने आतंकवादी और आतंकवादियों के आका है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं सदन के सामने दुनिया के किसी भी नेता ने भारत से ऑपरेशन रोकने के लिए नहीं कहा। इस दौरान 9 तारीख की रात को अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने मुझसे बात करने का बयान किया वह मुझसे बात करने की कोशिश कर रहे थे मैं उनका फोन उठा नहीं पाया मेरी उसे वक्त सेना के साथ बैठक चल रही थी। उन्होंने मुझे बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला मेरा जो जवाब था जिनको समझा नहीं आता उनको तो समझ नहीं आएगा मेरा जवाब था अगर पाकिस्तान का यह इरादा है तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा। मैं दोहरा दूं मैं यह अमेरिका के उपराष्ट्रपति को कहा था। अगर पाकिस्तान हमला करेगा तो हम बड़ा हमला करके जवाब देंगे मेरा जवाब यह था हम गोली का जवाब गोले से देंगे। इसी रात हमने पाकिस्तान की सैन्य शक्ति को तहस-नहस कर दिया था यही हमारा जवाब था यही हमारा जज्बा था। आज पाकिस्तान अच्छे तरीके से जान गया है भारत का हर जवाब पहले वाले से तगड़ा होता है उसे यह भी पता है अगर भविष्य में नौबत आई तो भारत कुछ भी कर सकता है। मैं फिर से स्पष्ट कर देता हूं लोकतंत्र के मंदिर में दोहराना चाहता ऑपरेशन सिंदूर जारी है। पाकिस्तान में दुस्साहस की अगर कल्पना के तो उसे करारा जवाब दिया जाएगा।
अध्यक्ष जी आज का भारत आत्मविश्वास से भरा हुआ पूरी शक्ति के साथ तेज गति से आगे बढ़ रहा है देश देख रहा है भारत आत्मनिर्भर बनता जा रहा है। लेकिन देश यह भी देख रहा है एक तरफ तो भारत आत्मनिर्भरता के लिए तेजी से आगे बढ़ रहा लेकिन कांग्रेस मुद्दों के लिए पाकिस्तान पर निर्भर होती जा रही है। मैंने आज पूरे दिन देखा दुर्भाग्य से कांग्रेस को पाकिस्तान के मुद्दे इंपोर्ट करने पड़ रहे हैं। आदरणीय अध्यक्ष जी आज के युद्ध में इनफार्मेशन और नेगेटिव की बहुत बड़ी भूमिका है। नॉरेटिव गढ़ के ए आई का भी इस्तेमाल करके सेना के मनोबल को कम करने का काम किया जाता है जनता को भ्रमित करने के लिए भी पूरे प्रयास होते हैं दुर्भाग्य से कांग्रेस और उसके सहयोगी पाकिस्तान के ऐसे ही प्रपंच के प्रवक्ता बन चुके हैं आदरणीय अध्यक्ष देश की सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की तो तुरंत कांग्रेस वालों ने सबूत मांगे। लेकिन जब उन्होंने देश का मूड देखा और देश का मिजाज देखा तो और उनके बदलने लगे। क्या कहने लगे तब कांग्रेस के लोगों ने कहा यह सर्जिकल स्ट्राइक क्या बड़ी बात है यह तो हमने भी की थी। एक ने कहा तीन सर्जिकल स्ट्राइक किए थे दूसरे ने कहा 6 सर्जिकल स्ट्राइक किए थे तीसरे ने कहा 15 सर्जिकल स्ट्राइक की थी । इसके बाद बालाकोट में सेना ने एयर स्ट्राइक की थी तब यह कहने लगे फोटो दिखाओ दिखाओ कितना तोड़ा कितना मारा दिखाओ यह यही ढूंढते रहते हैं इतना ही नहीं आदरणीय अध्यक्ष जी जब पायलट अभिनंदन पकड़े गए तो पाकिस्तान में खुशी का माहौल होना स्वाभाविक था उनके हाथ भारत की सेवा का एक पायलट लगा था लेकिन यहां पर भी कुछ लोग थे जो कानों कानों में कह रहे थे अब मोदी फंसा। मोदी पायलट को वापस लाकर दिखा दे अब देखते हैं मोदी वापस लाकर दिखाएं हम डंके की चोट पर अभिनंदन वापस आए। इसके बाद सदन मोदी मोदी के नारों से गूंज उठा और मेजर थप तपने लगे। अभिनंदन के वापस आने पर इन लोग की बोलती बंद हो गई आदरणीय अध्यक्ष जी बीएसएफ का हमारा एक जवान पाकिस्तान के हाथ लगा इन्हें लगा बड़ा मुद्दा अब मोदी की फजीलत जरूर होगी मोदी फंस जाएगा उनकी इकोसिस्टम में सोशल मीडिया में बहुत सारी कहानियां वायरल की। बीएसएफ का वह जवान भी आन बान शान के साथ वापस आया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदन से कहा आज आतंकवादी रो रहे हैं आतंकवादियों के आका रो रहे हैं उन्हें रोता देखकर यहां भी कुछ लोग रो रहे हैं।
जब कांग्रेस की कुछ नहीं चलती जो कहती है पहले तो मानने को तैयार नहीं होते हैं कि हमने आतंकवादियों को तबाह किया अब कहते हैं ऑपरेशन सिंदूर रोक क्यों दिया इन बयान बहादुरों आपको तो विरोध का कोई ना कोई बहाना चाहिए। मैं नहीं पूरा देश आप पर हंस रहा है। आदरणीय अध्यक्ष जी सेना का विरोध सेना के प्रति इन लोगों में नकारात्मक विचार है यह कांग्रेस का पुराना रवैया रहा। देश ने अभी करगिल विजय दिवस मनाया देश पूरी तरह जानता है उनके कार्यकाल में आज तक भी इस विजय को कांग्रेस में अपनाया नहीं है। ना करगिल विजय दिवस मनाया ना कारगिल विजय का गौरव किया है इतिहास साक्षी है। जब डोकलाम में हमारे सैनिक शौर्य दिखा रहे थे कांग्रेस के नेता चुपके-चुपके किस से ब्रीफिंग लेते थे पूरे देश को पता है। आप करवाई निकाल कर देख लीजिए पाकिस्तान के बयान और यहां हमारा विरोध कर लोगों के बयान हुबहू एक से है इन्होंने पाकिस्तान के साथ सुर में सुर मिला दिया है।
आदरणीय अध्यक्ष जी देश हैरान है कांग्रेस ने पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी है उनकी यह हिमाकत और इनकी ये आदत जाती नहीं है। यह पूछते हैं आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे सबूत दो यही बात पाकिस्तान का रहा है जो मांग कांग्रेस कर रही है। अध्यक्ष जी आज जब सबूत की कोई कमी नहीं है सब कुछ आंखों के सामने दिखता है जब सब कुछ आंखों के सामने झुकता है। अगर तकनीकी ना होती तो यह लोग क्या करते हैं।
दुनिया में इसकी चर्चा है हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की मिसाइल और और ड्रोन सिस्टम को तिनके की तरह बिखेर दिया। पूरा देश आज गर्व से भर जाए कुछ लोगों का क्या होगा मैं नहीं जानता। 9 मई को पाकिस्तान ने करीब 1000 ड्रोन और मिसाइल से हमला करने की कोशिश की यह मिसाइल भारत के किसी भी हिस्से पर गिरती तो भयंकर तबाही हो जाती लेकिन भारतीय डिफेंस सिस्टम ने 1000 मिसाइल और ड्रोन को आसमान में ही चूर-चूर कर दिया । कांग्रेस के लोग तो इंतजार कर रहे हैं यार कुछ तो गड़बड़ होगी यार मोदी मरेगा कहीं तो फंसेगा। पाकिस्तान में आदमपुर हवाई अड्डे पर हमले की झूठ फैलाया मैं अगले ही दिन आदमपुर पहुंच गया तभी उनकी अकल ठिकाने लगी कि अब उनका झूठ चलने वाला नहीं है।
कांग्रेस पार्टी में देश में लंबे समय तक काम किया है उसे शासन की व्यवस्थाओं को पूरा पता है वह उसे निकले हुए है शासन क्या होता है यह उन्हें पता है लेकिन इसके बावजूद भी वह कहते हैं विदेश मंत्रालय तुरंत जवाब दे विदेश मंत्री बार-बार जवाब दें । गृह मंत्री बोले रक्षा मंत्री बोले किसी पर भरोसा नहीं। जिन्होंने इतने सालों ने तक इस देश पर शासन किया कांग्रेस को देश की व्यवस्थाओं पर भरोसा नहीं है आप कांग्रेस का भरोसा पाकिस्तान के रिमोट कंट्रोल से बनता है। कांग्रेस के लोग नए सदस्यों से यह लिखवाते हैं बुलवाते हैं ऑपरेशन सिंदूर तमाशा था यह कांग्रेस के नेताओं ने बुलवाया। यह जख्मों पर नमक छिड़कने वाली बात है। पहलगाम के हमलावरों को कल हमारे सुरक्षा वालों ने ऑपरेशन महादेव करके मौत के घाट उतार दिया। यहां पूछा गया कि आखिर यह कल ही क्यों हुआ। अरे ऑपरेशन के लिए क्या सावन महीने का सोमवार ढूंढा गया था ।हताशा निराशा इस इस हद तक विपक्ष में भर गई है। मजाक देखिए आतंकवादियों का क्या हुआ हमलावरों का क्या हुआ और जब उनका ऑपरेशन हो गया और वह मारे गए अरे तो यह कल ही क्यों हुआ। शास्त्रों में कहा गया । जब राष्ट्र शास्त्र से सुरक्षित होते हैं तभी वहां शास्त्र की ज्ञान के चर्चाएं जन्म लेती है जब सीमा पर सेना मजबूत हो पाती हैं तभी लोकतंत्र प्रखर हो पता है।
कांग्रेस के समय में सेना को आत्मनिर्भर करने के बारे में सोचा ही नहीं जाता था हर रक्षा सौदे में कांग्रेस अपने मौके खोजती रहती थी। छोटे-छोटे हथियारों के लिए देश-विदेश पर निर्भर था जिनका कार्यकाल बुलेटप्रूफ जैकेट नाइट विजन कैमरा तक नहीं होते थे। कांग्रेस के वक्त घोटाले की लिस्ट जीप घोटाले से शुरू होती है हेलीकॉप्टर डील तक जाती है । हमारी सेना को आधुनिक हथियारों के लिए दशकों तक इंतजार करना पड़ा। आजादी के पहले भी देश में हथियार बनते थे जब युद्ध तलवारों से लड़ा जाता था तो भी हमारी तलवार इस श्रेष्ठ मानी जाती थी। जानबूझकर हमारे उत्पादन को दुर्बल किया गया रिसर्च और मैन्युफैक्चरिंग के रास्ते बंद कर दिए गए। अगर हम इसी नीति पर आज चलते तो भारत 21 वीं सदी में भारत ऑपरेशन सिंदूर के बारे में सोच भी नहीं सकता था देश की यह हालत कांग्रेस ने कर दी थी। बीते एक दशक में मेक इन इंडिया हथियार आर सेना को मिले उन्होंने इस ऑपरेशन में बहुत निर्णायक भूमिका निभाई।
मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं सदन को अवगत करा देना चाहता हूं ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है अगर किसी ने भी देश की सुरक्षा के खिलाफ कोई भी हिमाकत की तो भारत मुंह तोड़ जवाब देगा।
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT






Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
All Accused Acquitted in 2008 Malegaon Blast
“मोदी राज में आतंकवाद की कमर टूटी,
“Hindus Can Never Be Terrorists”: Amit Shah
विधायकों की उठाई समस्याओं को गंभीरता से
सूबे में शीघ्र होगा राज्य विद्यालय मानक
"नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान" : मुख्यमंत्री पुष्कर
 
 
Most Visited
Rice water & Methi Dana Toner for
(1188 Views )
Shubhanshu Shukla Returns to Earth: A Proud
(547 Views )
मुकुल देव आखिरी बार इस फिल्म में
(538 Views )
उत्तराखंड : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, 7
(533 Views )
प्रो. के.जी. सुरेश को मिली इंडिया हैबिटेट
(454 Views )
‘Justice Served’ : India Launches ‘Operation Sindoor’,
(451 Views )