महाकुंभ में शामिल किन्नर अखाड़े का वो रहस्य, जो जुड़ा है भगवान विष्णु से
Go Back |
Yugvarta
, Jan 18, 2025 03:47 PM 0 Comments
0 times
0
times
PRAYAGRAJ : प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है. इसमें अब तक करोड़ों लोगों ने स्नान किया है. यहां पर प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग संगम में डुबकी लगाकर खुद को पवित्र कर रहे हैं. सुबह के वक्त तो स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भारी तादाद देखने को मिलती है. इसके अलावा प्रयागराज में साधु-संतों को देखकर यहां आए श्रद्धालु गदगद हो रहे हैं.
लोगों के बीच किन्नर अखाड़ा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. श्रद्धालु उनके पास जाकर उनसे आशीर्वाद पा रहे हैं. कहा जाता है कि किन्नर अखाड़ा में शामिल साधु-संत 2019
Mahakumbh Kinnar Akhada: महाकुंभ मेला 13 जनवरी को शुरू हुआ और 26 फरवरी तक चलेगा. इसमें लाखों हिंदू तीर्थयात्री प्राचीन धारणा के अनुसार मोक्ष की तलाश में संगम में पवित्र डुबकी लगाने और पवित्र जल में अपने पापों को धोने के लिए आते हैं.
के प्रयागराज में लगे अर्ध कुंभ में भी शामिल हुए थे.
किन्नर अखाड़ा से जुड़े कुछ महंतों से आईएएनएस ने बात की. एक किन्नर महंत ने कहा, “इस महाकुंभ में हमारा किन्नर समाज, किन्नर अखाड़ा, सनातन धर्म के साथ एकजुट है. हमारे किन्नर अखाड़े की एक खास विशेषता यह है कि यह सनातन धर्म का पालन करता है.” उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रयागराज में लोगों के लिए की गई व्यवस्था को सराहा. उन्होंने कहा कि जिस समाज ने हमें ठुकराया आज वह यहां हमसे आशीर्वाद ले रहा है.