Los Angeles Wildfire: भयानक आग के बीच फंस गई थीं नोरा फतेही
Go Back |
Yugvarta
, Jan 09, 2025 09:05 PM 0 Comments
0 times
0
times
Mumbai :
Los Angeles Wildfire: लॉस एंजेलिस के जंगल में बुरी तरह से आग फैल रही है, जो डराने और रोंगटे खड़े कर देने वाली है. पैलिसेड्स आग की चपेट में हजारों बिल्डिंग्स आ चुकी हैं. वहां के हालात लहातार गंभीर होती जा रही है. आग को बढ़ता देखकर कैलीफोर्निया के गवर्नर ने इमरजेंसी लगा दी है और किसी भी घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है. इसी बीच अब हाल ही में एक खबर सामने है कि इस आग में एक्ट्रेस नोरा फतेही भी फंस गई थीं. इस बात कि जानकारी नोरा ने खुद सोशल मीडिया पर दी है.
लॉस एंजिल्स की आग के बीच फंस गई थीं नोरा
नोरा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो बता रही हैं कि वो भी इस आग में फंस गई थीं जहां उन्हें जल्दी से आनन फानन में निकलना पड़ा. वीडियो में वो बताती हैं- 'मैं एलए में हूं और जंगल की आग फैलती जा रही है. मैंने कभी पहले ऐसा कुछ नहीं देखा. हद हो गई है. हमें अभी 5 मिनट पहले ही होटल खाली करने का आदेश मिला है. तो मैं आनन-फानन में यहां से बाहर निकली हूं और मैं हवाई अड्डे जा रही हूं क्योंकि मेरी फ्लाइट है. मैंने पहले कभी ऐसा अनुभव नहीं किया है.' इस दौरान नोरा ने वीडियो में पहाड़ियों में लगी आग की झलक भी दिखाई है, जिसमें आप आग कि भयानक लपटें देख सकते हैं. इस भयावह हालात को नोरा ने क्रेजी बताया है.
प्रियंका चोपड़ा ने भी जताई चिंता
बता दें कि नोरा के अलावा एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने भी कई वीडियोज शेयर कर लॉस एंजेलिस के जंगल में लगी आग की झलक दिखाई थी. इसके साथ ही उन्होंने चिंता जताते हुए लिखा था कि, ‘मेरी संवेदनाएं सभी के साथ हैं. मुझे उम्मीद है कि हम सभी आज रात सुरक्षित रह पाएंगे’. पोस्ट में प्रियंका चोपड़ा ने फायर डिपार्टमेंट के काम की भी तारीफ की थी.