कृति के जन्मदिन निर्देशक हुए भावुक लिखा, "कभी-कभी यह सफ़र ही होता है जो आपको आपके मंज़िल के बारे में बहुत कुछ सिखा देती है
Go Back |
Yugvarta
, Jul 28, 2025 07:31 PM 0 Comments
0 times
0
times
MUMBAI :
निर्देशक आनंद एल राय और अभिनेत्री कृति सेनन के बीच एक बेहद गर्मजोशी भरा रिश्ता है, जिसकी शुरुआत उनके साथ में 'तेरे इश्क़ में' पर काम करने के दौरान हुई। भावनात्मक रूप से प्रभावशाली कहानियाँ गढ़ने के लिए जाने जाने वाले आनंद एल राय अक्सर सेट पर कृति की लगन और उनके अभिनय में गहराई की सराहना करते रहे हैं। इस गहन प्रेम कहानी पर उनकी साझेदारी आपसी सम्मान, रचनात्मक तालमेल और कहानी कहने के प्रति एक समान जुनून से परिभाषित रही है। कृति के जन्मदिन के अवसर पर, आनंद एल राय ने सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा, "कभी-कभी यह सफ़र ही होता है जो आपको आपके मंज़िल के बारे में बहुत कुछ सिखा देती है। 'तेरे इश्क में' तुम्हारे साथ ऐसा ही एक सफ़र रही है। जन्मदिन मुबारक हो, मुक्ति।"
राय ने कृति को उनके किरदार के नाम 'मुक्ति' से संबोधित करते हुए यह पोस्ट साझा की, जो फिल्म की भावनात्मक दुनिया और इस पूरी प्रक्रिया में बने उनके आपसी जुड़ाव की एक झलक देती है। आनंद एल राय द्वारा निर्देशित 'तेरे इश्क़ में' में कृति सेनन और धनुष मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। यह फ़िल्म नवंबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। यह फ़िल्म 'रांझणा' के बाद राय और धनुष की एक बार फिर साथ में वापसी का प्रतीक है, और यह प्यार, विद्रोह और परिवर्तन की एक सशक्त कहानी का वादा करती है।