Maharashtra CM Oath Ceremony: देवेंद्र फडणवीस सीएम, शिंदे और पवार डिप्टी सीएम के रूप में आज लेंगे शपथ
Go Back |
Yugvarta
, Dec 05, 2024 05:14 PM 0 Comments
0 times
0
times
Mumbai :
Maharashtra CM Oath Ceremony: देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं. जबकि एकनाथ शिंदे और अजित पवार डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेंगे. इस ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. समारोह मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित किया गया है. जहां पर पीएम मौजूदगी में शपथ ग्रहण होगा.
शपथ ग्रहण को लेकर आजाद मैदान में तीनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं की बड़ी भीड़ देखी जा रही है. तीनो पार्टी के कार्यकर्ताओं इस एतिहासिक पल को देखने के लिए आज मैदान पहुंच रहे हैं.
समारोह में शाहरूख, माधुरी, और सलमान भी पहुंचे:
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरूख खान और सलमान खान भी पहुंचे. दोनों सितारे समारोह में शामिल हुए.
फडणवीस तीसरी बार सीएम बनेंगे:
महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल के बीच देवेंद्र फडणवीस आज तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. 2014 में पहली बार मुख्यमंत्री बनने वाले फडणवीस ने राज्य में कई विकास योजनाएं लागू कीं, और उनके नेतृत्व में बीजेपी ने महाराष्ट्र में अपना महत्वपूर्ण स्थान बनाया। इसके बाद, 2019 में भी वे मुख्यमंत्री बने, लेकिन कुछ महीनों में ही राजनीतिक अस्थिरता के कारण उनका कार्यकाल छोटा रहा.