पीएम मोदी ने सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन किया,बोले ;हीरे तथा आभूषण कारोबार के लिए दुनिया का सबसे बड़ा एवं आधुनिक केंद्र बनेगा
Go Back |
Yugvarta
, Dec 17, 2023 07:45 PM 0 Comments
0 times
0
times
Surat : PM Modi in Surat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे के पहले चरण में सूरत पहुंचे. जहां उन्होंने सूरत एयरपोर्ट के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत में रोड शो किया. रोड शो करने के बाद पीएम मोदी ने सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन किया. बता दें कि सूरत डायमंड बोर्स अंतरराष्ट्रीय हीरे तथा आभूषण कारोबार के लिए दुनिया का सबसे बड़ा एवं आधुनिक केंद्र बनेगा.
यह कच्चे और पॉलिश किए गए हीरों के साथ-साथ आभूषणों के व्यापार के लिए एक वैश्विक केंद्र होगा, इसके अलावा यहां एक्सचेंज में आयात-निर्यात के लिए
यह अंतरराष्ट्रीय हीरे और आभूषण व्यवसाय के लिए दुनिया का सबसे बड़ा और आधुनिक केंद्र होगा। एक्सचेंज में आयात-निर्यात के लिए एक अत्याधुनिक सीमा शुल्क क्लीयरेंस हाउस खुदरा आभूषण व्यवसाय के लिए एक आभूषण मॉल और अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग और सुरक्षित वॉल्ट के लिए एक सुविधा शामिल होगी
एक अत्याधुनिक 'सीमा शुल्क क्लीयरेंस हाउस', खुदरा आभूषण व्यवसाय के लिए एक आभूषण मॉल और अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग और सुरक्षित वॉल्ट के लिए सुविधा भी शामिल होगी.
जबकि सूरत एयरपोर्ट का नया एकीकृत टर्मिनल भवन व्यस्त समय के दौरान 1,200 डॉमेस्टिक और 600 इंटरनेशनल पैसेंजर्स के लिए सुविधा देने में सक्षम होगा. एयरपोर्ट की क्षमता को बढ़ाकर 3,000 यात्रियों तक करने की योजना है. इसके साथ ही सूरत एयरपोर्ट पर प्रति वर्ष 55 लाख यात्रियों को संभालने की क्षमता हो जाएगी.
सूरत में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत
अपने गृह राज्य पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया. सूरत में रोड शो के दौरान पीएम मोदी की एक झलक पाने और उनके स्वागत के लिए सड़क के किनारे लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली.
सूरत डायमंड बोर्स बिल्डिंग 67 लाख वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र वाला दुनिया का सबसे बड़ा कार्यालय परिसर है। इस कार्यालय परिसर ने अमेरिका के रक्षा विभाग पेंटागन के मुख्यालय भवन को भी पछाड़ दिया है।