राज्यस्तरीय NCORD बैठक: नशे के खिलाफ सख्त एक्शन, जिलों को हर माह बैठक करने के निर्देश
Go Back |
Yugvarta
, Sep 04, 2025 09:31 PM 0 Comments
0 times
0
times
Dehradun :
देहरादून, 04 सितम्बर 2025। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में गुरुवार को सचिवालय में स्टेट लेवल नारकोटिक्स को-ऑर्डिनेशन (NCORD) बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सभी जिलों से नशा मुक्ति और एंटी-ड्रग्स के तहत अब तक की गई कार्यवाहियों की जानकारी ली गई।
मुख्य सचिव ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद स्तरीय NCORD बैठकें नियमित रूप से हर माह आयोजित की जाएं। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के अंतर्गत गठित एंटी-ड्रग समितियों और नोडल अधिकारियों की सूची विशेष सचिव गृह के साथ साझा की जाए।
उन्होंने लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाने और सरकारी नशा मुक्ति केंद्रों को प्रभावी ढंग से संचालित करने के भी निर्देश दिए। नारकोटिक्स रूट मैप पर विशेष अभियान चलाने के साथ ही स्कूलों के आसपास और संभावित क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा, ड्रग्स की गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई, लगातार गिरफ्तारियां और केस दर्ज करने के निर्देश दिए गए।
मुख्य सचिव ने देहरादून एसपी को जिले में एंटी-ड्रग्स के तहत ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि PITNDPS एक्ट के तहत मामलों को मजबूती से तैयार किया जाए और नेटवर्क आइडेंटीफिकेशन पर सभी एजेंसियां मिलकर काम करें।
बैठक में सचिव गृह शैलेश बगौली, डॉ. आर. राजेश कुमार, एडीजी जेल अभिनव कुमार, एडीजी डॉ. वी. मुरुगेशन, आईजी नीलेश आनंद भरणे, अपर सचिव गृह निवेदिता कुकरेती समेत संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।