ओपी राजभर का राहुल गांधी पर हमला, कहा – वोट चोरी कांग्रेस की परंपरा, हताशा में दे रहे झूठे बयान
Go Back |
Yugvarta
, Aug 31, 2025 12:08 PM 0 Comments
0 times
0
times
Varanasi :
वाराणसी, 31 अगस्त । उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारा बिहार में लगाए गए वोट चोरी के आरोप पूरी तरह निराधार और हताशा में दिए गए बयान हैं।
राजभर ने कहा, “पहली बार वोट चोरी कांग्रेस के पंडित नेहरू ने की थी, दूसरी बार बाबा साहब अंबेडकर को हराने में की थी और तीसरी बार वाराणसी में मतपेटी को गंगा जी में डालकर की गई थी। इसलिए कांग्रेस का यह आरोप पूरी तरह झूठा है और केवल हताशा का प्रतीक है।”
मोदी की मां और आरएसएस पर टिप्पणी पर पलटवार
ओपी राजभर ने राहुल गांधी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां और आरएसएस पर की गई अभद्र टिप्पणियों को भी घेरते हुए कहा कि यह कांग्रेस और उसके सहयोगियों की बौखलाहट का नतीजा है। उन्होंने कहा कि भाषा का ऐसा दुरुपयोग केवल निराशा और हार की हताशा को दर्शाता है।
अखिलेश यादव पर भी साधा निशाना
बिहार में अखिलेश यादव की सक्रियता पर टिप्पणी करते हुए राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव दबाव में आकर बिहार गए हैं। उन्होंने याद दिलाया कि मध्य प्रदेश में अखिलेश यादव ने कांग्रेस को धोखेबाज कहा था, वहां भाजपा की सरकार बन गई। अब मुसलमानों के दबाव में उन्हें बिहार जाना पड़ा है।
राजभर ने तंज कसा कि राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव एक साथ रथ पर सवार होकर बिहार में भाजपा की ही सरकार बनवाने का काम करेंगे।