रेड और ऑरेंज अलर्ट के बीच मुख्य तैयारी बैठक, अधिकारी अलर्ट मोड पर – आने वाले दिन चुनौतीपूर्ण
Go Back |
Yugvarta
, Aug 11, 2025 10:38 PM 0 Comments
0 times
0
times
Dehradun : देहरादून, 11 अगस्त । आगामी दिनों में विभिन्न जनपदों के लिए जारी रेड और ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी-प्रशासन आनंद स्वरूप ने सभी जिलों के आपदा प्रबंधन अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी जिलों की मौजूदा स्थिति, वर्षा, जलभराव वाले क्षेत्रों और प्रभावित इलाकों की जानकारी ली।
आनंद स्वरूप ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विभाग पूरी तैयारी में रहें। रेड अलर्ट वाले जिलों में विशेष सतर्कता बरती जाए और अगले तीन दिनों के भारी वर्षा पूर्वानुमान को देखते हुए फील्ड स्तर तक तैयारियां सुनिश्चित की जाएं। संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी,
आने वाले कुछ दिन चुनौतीपूर्ण, अलर्ट रहें अधिकारी-आनंद
रेड व ऑरेंज अलर्ट को लेकर आपदा प्रबंधन अधिकारियों के साथ बैठक
एसीईओ प्रशासन आनंद स्वरूप ने कहा-पूरी तैयारी रखें जनपद
नदियों का जलस्तर बढ़ने पर पूर्व सूचना और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरण की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। नदी किनारों और संवेदनशील इलाकों में अलार्म सिस्टम और चेतावनी बोर्ड सक्रिय रखने पर जोर दिया गया।
मैदानी क्षेत्रों में जलभराव से निपटने के लिए नाव, राफ्ट जैसी व्यवस्थाएं पहले से अलर्ट मोड पर रखने और जेसीबी व पोकलैंड मशीनों की एडवांस व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया, ताकि सड़क बंद होने की स्थिति में तुरंत कार्रवाई हो सके। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र को हर परिस्थिति की जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने और मौसम संबंधी सभी अलर्ट आम जनता तक पहुंचाने के निर्देश भी दिए गए।
अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (क्रियान्वयन) डीआईजी राजकुमार नेगी ने कहा कि बेहतर तैयारी से ही आपदाओं का प्रभावी ढंग से सामना किया जा सकता है। उन्होंने जिलों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने, आईआरएस को 24 घंटे सक्रिय रखने और ऊपरी क्षेत्रों की वर्षा स्थिति पर विशेष नजर रखने को कहा, क्योंकि वहां अधिक वर्षा से निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ की आशंका बढ़ सकती है। उन्होंने अधिकारियों को 24 घंटे सतर्क और अलर्ट मोड पर रहने की सलाह दी।
बैठक में संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मो. ओबैदुल्लाह अंसारी, डॉ. पूजा राणा, हेमंत बिष्ट, डॉ. वेदिका पंत और तंद्रीला सरकार मौजूद रहे।
आपदा की स्थिति में संपर्क करें
राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष: 0135-2710335, 0135-2710334
टोल फ्री नंबर: 1070, 1077
मोबाइल: 9058441404, 8218867005
मौसम पूर्वानुमान और अलर्ट
• 11 अगस्त 2025: देहरादून, टिहरी गढ़वाल, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, ऊधम सिंह नगर में अत्यधिक वर्षा (रेड अलर्ट), अन्य जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा (ऑरेंज अलर्ट)
• 12 अगस्त 2025: हरिद्वार, नैनीताल, ऊधम सिंह नगर में अत्यधिक वर्षा (रेड अलर्ट), देहरादून, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, बागेश्वर, चंपावत में भारी से बहुत भारी वर्षा (ऑरेंज अलर्ट), अन्य जिलों में मध्यम से भारी वर्षा (येलो अलर्ट)
• 13 अगस्त 2025: देहरादून, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, हरिद्वार, नैनीताल, बागेश्वर, ऊधम सिंह नगर में अत्यधिक वर्षा (रेड अलर्ट), अन्य जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा (ऑरेंज अलर्ट)
• 14 अगस्त 2025: सभी जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा (ऑरेंज अलर्ट)
• 15 अगस्त 2025: देहरादून, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत में भारी से बहुत भारी वर्षा (ऑरेंज अलर्ट), अन्य जिलों में मध्यम से भारी वर्षा (येलो अलर्ट)
जनपदों को जारी दिशा-निर्देश
• सभी स्तर पर सतर्कता और सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए आवागमन में नियंत्रण
• किसी भी आपदा/दुर्घटना पर तुरंत स्थल पर कार्यवाही और सूचना का आदान-प्रदान
• आपदा प्रबंधन प्रणाली के सभी नामित अधिकारी व विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट पर
• किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने पर तत्काल बहाली
• राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने तैनाती क्षेत्रों में मौजूद रहें
• चौकी/थाने आपदा उपकरण और वायरलेस सेट के साथ हाई अलर्ट पर
• अधिकारी/कर्मचारी के मोबाइल/फोन स्विच ऑफ न रहें
• आवश्यक उपकरण, सामग्री, बरसाती, छाता, टॉर्च, हेलमेट वाहनों में तैयार रखें
• फंसे हुए लोगों के लिए खाद्य व मेडिकल व्यवस्था
• विद्यार्थियों की सुरक्षा हेतु स्कूलों में सावधानी
• चेतावनी अवधि में उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन पर रोक
• जिला सूचना अधिकारी चेतावनी को मीडिया के माध्यम से आमजन तक पहुंचाएं
• संवेदनशील मार्गों पर भूस्खलन से निपटने के लिए उपकरण पहले से तैयार रखें