सीएम योगी के मार्गदर्शन में नई ऊंचाई पर पहुंचा प्रदेश का चिकित्सा शिक्षा स्तर, केजीएमयू को मिली NAAC से A++ मान्यता
Go Back |
Yugvarta
, Aug 08, 2025 10:40 PM 0 Comments
0 times
0
times
Lucknow : लखनऊ, 8 अगस्त: उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) ने A++ मान्यता प्रदान की है। यह सम्मान 3.67 CGPA के साथ मिला है, जो विश्वविद्यालय की गुणवत्ता, शोध, शिक्षा स्तर और प्रबंधन क्षमता का प्रमाण है।
दो साल पहले, 9 अगस्त 2023 को कुलपति का कार्यभार संभालने वाली प्रो. सोनिया नित्यानंद ने KGMU को A+ से A++ श्रेणी में लाने का लक्ष्य तय किया था। उनके नेतृत्व में विश्वविद्यालय के सभी विभागों ने मिलकर मेहनत की और कोई कसर न छोड़ने
NAAC री-असेसमेंट में मिला 3.67 CGPA, योगी सरकार के सहयोग से हासिल हुई ऐतिहासिक उपलब्धि
दो साल में A+ से A++ का तय किया सफर, KGMU देश के अग्रणी मेडिकल संस्थानों में शामिल
के संकल्प के साथ काम किया। इस दौरान, IQAC टीम के प्रो. राजीव गर्ग के नेतृत्व में शैक्षणिक व प्रशासनिक सुधारों को लागू किया गया, जिससे विश्वविद्यालय का समग्र प्रदर्शन नई ऊंचाई पर पहुंचा।
कुलपति प्रो. नित्यानंद ने इस उपलब्धि का श्रेय पूरी केजीएमयू टीम को देते हुए राज्यपाल व विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सीएम योगी जी के मार्गदर्शन में प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों का बुनियादी ढांचा और गुणवत्ता में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। यही वजह है कि आज KGMU देश के अग्रणी मेडिकल संस्थानों में शुमार है।
प्रदेश सरकार के प्रयासों से मेडिकल शिक्षा में पारदर्शिता, तकनीकी उन्नयन और बेहतर संसाधन उपलब्ध कराए गए, जिसका सीधा असर KGMU जैसे संस्थानों के प्रदर्शन पर पड़ा है। यह उपलब्धि उत्तर प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में नई पहचान दिला रही है।