पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मंसूरी ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, प्रतिनिधित्व बढ़ाने की मांग
Go Back |
Yugvarta
, Apr 28, 2025 06:46 PM 0 Comments
0 times
0
times
Lucknow :
लखनऊ।
पसमांदा मुस्लिम समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अनीस मंसूरी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भेंट की। इस अवसर पर पसमांदा मुस्लिम समाज की ओर से एक ज्ञापन सौंपकर संगठन और सत्ता में समुचित प्रतिनिधित्व देने की मांग की गई।
प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से अखिलेश यादव से आग्रह किया कि समाजवादी पार्टी में ग्राम प्रधान से लेकर सांसद तक के स्तर पर पसमांदा मुस्लिम समाज को उनकी जनसंख्या और पार्टी के प्रति निष्ठा के अनुपात में अवसर दिया जाए। प्रतिनिधियों ने कहा कि पसमांदा मुसलमान समाजवादी आंदोलन के मजबूत स्तंभ रहे हैं और हर चुनाव में पार्टी को मजबूती प्रदान करते आए हैं, किंतु इसके बावजूद संगठनात्मक व राजनीतिक प्रतिनिधित्व में उनकी भागीदारी अत्यंत सीमित रही है।
अनीस मंसूरी ने अखिलेश यादव के समक्ष पसमांदा समाज के प्रति उपेक्षा को समाप्त कर उन्हें मुख्यधारा में लाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पसमांदा समाज को विधानसभा, विधान परिषद और राज्यसभा जैसे महत्वपूर्ण मंचों पर भेजकर समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय के अपने मूल सिद्धांत को और सशक्त कर सकती है।
भेंट के दौरान अखिलेश यादव ने प्रतिनिधिमंडल की बातें गंभीरता से सुनीं और भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी हमेशा से वंचित और पिछड़े वर्गों के साथ रही है तथा पसमांदा मुस्लिम समाज के उचित प्रतिनिधित्व के विषय में गंभीरतापूर्वक विचार किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल में कई प्रमुख पसमांदा मुस्लिम नेता भी शामिल रहे, जिन्होंने पार्टी नेतृत्व के समक्ष समाज की अपेक्षाएं और सुझाव मजबूती से रखे।
इलियास मंसूरी
कार्यालय सचिव
पसमांदा मुस्लिम समाज
7239091896
9648031896