» उत्तर प्रदेश
योगी सरकार में निवेश क्रांति, 16 हजार से अधिक परियोजनाएं धरातल पर, पांचवीं ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारी
Go Back | Yugvarta , Jul 29, 2025 05:14 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image Lucknow :  लखनऊ, 29 जुलाई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश निवेश और औद्योगिक विकास के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। सरकार की स्पष्ट नीतियों, पारदर्शिता, समयबद्ध क्रियान्वयन और निवेशकों के लिए अनुकूल वातावरण ने प्रदेश को एक नए औद्योगिक युग में पहुंचा दिया है। सीएम योगी के अब तक के शासनकाल में प्रदेश में 16 हजार से अधिक निवेश परियोजनाएं धरातल पर उतर चुकी हैं, जिनमें से 8 हजार से अधिक में वाणिज्यिक संचालन शुरू हो चुका है, जबकि 8 हजार से अधिक परियोजनाएं क्रियान्वयनाधीन हैं। उत्तर प्रदेश सरकार अब पांचवीं ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारी

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के माध्यम से यूपी बना देश का सबसे पसंदीदा निवेश गंतव्य

8 हजार से ज्यादा परियोजनाओं में वाणिज्यिक संचालन शुरू, 8 से अधिक परियोजनाओं में कार्य प्रगति पर

विनिर्माण, सेवा और अवस्थापना क्षेत्रों में सर्वाधिक निवेश, स्थापित हुईं परियोजनाएं

वीवो, टाटा, अदानी, पेप्सिको, हल्दीराम, आइकिया सहित तमाम दिग्गज कंपनियों ने यूपी में किया भारी निवेश

निवेश को धरातल पर उतारने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर बनने जा रही है जीबीसी-5

कर रही है, जिसके माध्यम से एक और बड़ा निवेश धरातल पर उतरने जा रहा है।

विनिर्माण क्षेत्र में सर्वाधिक परियोजनाएं धरातल पर उतरीं-
उत्तर प्रदेश सरकार ने अब तक दो इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया है। पहला समिट 2018 में, जिसमें ₹4.28 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले थे। वहीं, दूसरा समिट (ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट) 2023 में, जिसमें रिकॉर्ड ₹33.50 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। इन निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए ही सरकार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के माध्यम से समयबद्ध कार्यान्वयन सुनिश्चित कर रही है। सीएम योगी के नेतृत्व में अब तक चार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी संपन्न हो चुकी हैं, जिनके माध्यम से धरातल पर उतरे निवेश ने प्रदेश को एक नई पहचान दिलाई है। क्षेत्रवार परियोजनाओं का विश्लेषण करें तो निवेश परियोजनाओं में सबसे बड़ा हिस्सा विनिर्माण क्षेत्र (62.25%) का है। सेवा क्षेत्र में 28.09% परियोजनाएं हैं, जबकि शेष निवेश अवस्थापना और अन्य क्षेत्रों में हुआ है।

जीबीसी-5 से निवेश को मिलेगा नया आयाम-
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने निवेश के क्षेत्र में एक मजबूत, पारदर्शी और विश्वसनीय मॉडल प्रस्तुत किया है। प्रदेश सरकार द्वारा सिंगल विंडो क्लीयरेंस, औद्योगिक भूमि की आसान उपलब्धता, बेहतर कानून-व्यवस्था, उत्कृष्ट कनेक्टिविटी और प्रशिक्षित मानव संसाधन जैसे कारकों के चलते उत्तर प्रदेश आज देश-विदेश के निवेशकों का विश्वसनीय निवेश गंतव्य बन चुका है। इसी क्रम में आगामी पांचवीं ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (GBC-5), जो नवंबर 2025 में प्रस्तावित है, निवेश को ज़मीन पर उतारने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण मील का पत्थर बनने जा रही है। सरकार का लक्ष्य इस आयोजन के माध्यम से प्रारंभिक चरण में 5 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने का है, जिसके आयोजन की तिथि तक 10 लाख करोड़ रुपए तक पहुंचने की संभावना है। यह आयोजन न सिर्फ उत्तर प्रदेश को आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा में एक मजबूत औद्योगिक और आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित करेगा, बल्कि रोजगार के लाखों नए अवसर, स्थानीय स्तर पर उद्यमों का विकास और समग्र सामाजिक-आर्थिक प्रगति को भी गति देगा।

इन प्रमुख कंपनियों ने निवेश को धरातल पर उतारा-
दोनों इन्वेस्टर्स समिट के बाद ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिए जिन प्रमुख कंपनियों ने अपने निवेश को धरातल पर उतारा है, उनमें शामिल हैं:

वीवो (IT व इलेक्ट्रॉनिक्स) – ₹7429 करोड़

टोरेंट गैस (औद्योगिक विकास) – ₹2751 करोड़

टाटा पावर (नवीकरणीय ऊर्जा) – ₹500 करोड़

पेप्सिको (एफएमसीजी) – ₹514 करोड़

अदानी पावर – ₹2500 करोड़

हल्दीराम (उद्यान क्षेत्र) – ₹100 करोड़

एसीसी सीमेंट (सीमेंट) – ₹600 करोड़

आईओएजी – ₹490 करोड़

एज्यूर पावर (यूपीनेडा) – ₹1000 करोड़

लिक्विड (यूपीसीडा) – ₹3075 करोड़

एसएलएमजी बेवरेजेस – ₹550 करोड़

आइकिया (रिटेल सेक्टर) – ₹3400 करोड़

जेके सीमेंट (सीमेंट)– ₹400 करोड़

फेयर फॉक्स (आईटी & इलेक्ट्रॉनिक्स) – ₹1200 करोड़

डालमिया भारत लिमिटेड (सीमेंट) – ₹600 करोड़

हिंद टर्मिनल (लॉजिस्टिक्स) – ₹1250 करोड़

एडवर्ब (IT & इलेक्ट्रॉनिक्स) – ₹500 करोड़

एसटी टेलीमेडिया – ₹1130 करोड़

डिक्सन टेक्नोलॉजी – ₹270 करोड़


*प्रदेशभर में क्रियान्वित हुई ये प्रमुख परियोजनाएं*
उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कई बड़ी निवेश परियोजनाएं पहले ही पूरी हो चुकी हैं या अंतिम चरण में हैं। इनमें से कुछ प्रमुख क्रियान्वित परियोजनाएं हैं:

मथुरा – एयर लिक्विड नॉर्थ इंडिया, वी35 फूड्स

बदायूं – हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड

हापुड़ – मून बेवरेजेस

रायबरेली – आईनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स

अमरोहा – अग्रिसिटी मासा प्रा. लि.

गौतमबुद्धनगर – वेब वर्क्स इंडिया, लावा इंटरनेशनल

बुलंदशहर – आर्टेक्स मिल्स

हमीरपुर – रिमझिम इस्ताप

मुजफ्फरनगर – ग्रीन गैस लिमिटेड

अलीगढ़ – जेके सीमेंट

लखनऊ – पीटीसी इंडस्ट्रीज, फीनिक्स मॉल

नोएडा – अदानी इंटरप्राइजेज

सुल्तानपुर – एसीसी सीमेंट

बिजनौर – एसएलएमजी बेवरेजेस

कानपुर – स्पर्श इंडस्ट्रीज
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT






Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
All Accused Acquitted in 2008 Malegaon Blast
“मोदी राज में आतंकवाद की कमर टूटी,
“Hindus Can Never Be Terrorists”: Amit Shah
विधायकों की उठाई समस्याओं को गंभीरता से
सूबे में शीघ्र होगा राज्य विद्यालय मानक
"नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान" : मुख्यमंत्री पुष्कर
 
 
Most Visited
Rice water & Methi Dana Toner for
(1186 Views )
Shubhanshu Shukla Returns to Earth: A Proud
(547 Views )
मुकुल देव आखिरी बार इस फिल्म में
(538 Views )
उत्तराखंड : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, 7
(533 Views )
प्रो. के.जी. सुरेश को मिली इंडिया हैबिटेट
(454 Views )
‘Justice Served’ : India Launches ‘Operation Sindoor’,
(451 Views )