Mahakumbh 2025 Live: मौनी अमावस्या से पहले करोड़ों लोग पहुंचे प्रयागराज, कल होगी हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा
Go Back |
Yugvarta
, Jan 28, 2025 08:49 PM 0 Comments
0 times
0
times
Dehradun : योगी सरकार ने फैसला किया है कि मौनी अमावस्या के मौके पर श्रद्धालुओं और साधुओं पर सरकार पुष्प वर्षा कराएगी.
योगी सरकार ने महाकुम्भ 2025 में मौनी अमावस्या को श्रद्धालुओं के लिए यादगार बनाने के लिए विशेष तैयारी की है. यूपी सरकार सभी घाटों पर पुष्प वर्षा कराए जाने की तैयारी कर रही है. बुधवार को दिन में 5 से 6 राउंड पुष्प वर्षा होगी. सबसे पहले सुबह 6.30 बजे से 7 बजे के बीच श्रद्धालुओं पर आकाश से पुष्प वर्षा होगी.10 करोड़ श्रद्धालुओं पर 25 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा होगी.
महाकुंभः मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ लोग कर
मौनी अमावस्या से पहले महाकुंभ में श्रद्धालुओं के सैलाब को देखते हुए प्रशासन ने हर स्तर पर पुख्ता तैयारी की है. वहीं हाईकोर्ट में भी अवकाश घोषित कर दिया गया है.
सकते हैं संगम में स्नान
महाकुंभ 2025 में पिछले 17 दिनों में 15 करोड़ से अधिक लोग गंगा और संगम में स्नान कर चुके हैं तथा बुधवार को मौनी अमावस्या पर और 10 करोड़ लोगों के गंगा स्नान करने की संभावना है. उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को कहा कि प्रशासन ने मौनी अमावस्या के लिए पूरी तैयारी कर ली है.मौनी अमावस्या पर भारी भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र के चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के उपाय किए गए हैं और एआई से युक्त सीसीटीवी कैमरे तथा ड्रोन से लोगों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.