» सौंदर्य टिप्स
skin care :अगर आपके भी काले घेरे,झुर्रियों और फाइन लाइन्स ने छीन ली है चेहरे की सुंदरता, तो ट्राई करें ये एसेंशियल ऑयल, चेहरा चमक जायेगा
Go Back | Yugvarta , Sep 22, 2024 09:14 PM
0 Comments


0 times    0 times   

Delhi : 
Essential oil for skin : चेहरा कितना भी खूबसूरत हो, उस पर अगर काले घेरे, झुर्रियां और फाइन लाइन्स ( wrinkle and fine lines)दिख रही हैं तो उसकी खूबसूरती खो सी जाती है. ऐसे में हर कोई कोशिश करता है कि उसका फेस फ्लॉलेस दिखे और चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स ना दिखें. देखा जाए तो झुर्रियां स्किन (Essential oil for skin )पर हाइड्रेशन की कमी की वजह से आती है. जब चेहरे की नमी कम होने लगती है तो स्किन पर फाइन लाइन्स दिखने लगती हैं. ऐसे में आयुर्वेद में कुछ खास एसेंशियल ऑयल बताए गए हैं जो चेहरे को प्राकृतिक नमी देने के साथ साथ इन दिक्कतों को भी दूर कर देते हैं. चलिए आज ऐसे ही एसेंशियल ऑयल्स की बात करते हैं जो स्किन (skin care)की कई दिक्कतों को एक साथ खत्म कर सकते हैं.

1. गुलाब के बीज का तेल
आयुर्वेद में त्वचा को पोषण देने के लिए गुलाब के बीज का तेल काफी कारगर बताया गया है. आजकल गुलाब के बीज का तेल स्किन केयर प्रोडक्ट्स में मिलाया जा रहा है और इससे त्वचा को काफी लाभ मिल रहा है. इस तेल में मॉइस्चराइजिंग गुण हैं. इसमें एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं. इसके साथ साथ इसमें प्रोविटामिन, फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट भी पाए जाते हैं जो त्वचा की रक्षा करते हैं.

2. जोजोबा का तेल
जोजोबा नामक फल के बीज से निकलने वाला तेल स्किन के लिए काफी शानदार कहा जाता है. इस तेल में विटामिन ई, कॉपर, जिंक, विटामिन बी के साथ साथ कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं. इसमें पाया जाने वाला ट्रांसडर्मल त्वचा को हाइड्रेट करता है और फाइन लाइन्स कम करता है.

3. विटामिन ई ऑयल
त्वचा के लिए विटामिन ई का तेल और कैप्सूल सबसे शानदार ऑयल है. इसमें लिपिट घुलनशील एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो त्वचा को एजिंग से बचाता है. इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो त्वचा को सूजन, धब्बों से बचाते हैं. इसकी मदद से त्वचा में कोलेजन का प्रोडक्शन तेज और स्मूथ होता है.

4. बादाम का तेल
बादाम का तेल भी स्किन के लिए अच्छा माना जाता है. इसमें ढेर सारा विटामिन ई पाया जाता है. इसके अलावा बादाम के तेल में पोटैशियम,जिंक और प्रोटीन भी होता है. इसकी मदद से त्वचा जवान और कसावट से भरपूर बनती है.

5. शिया बटर
शिया बटर अफ्रीकी शिया के पौधे से निकाला जाता है. ये कठोर होता है लेकिन बॉडी टेंपरेचर पर आते ही पिघल जाता है. इसे मॉस्चुराइजर और हेयर प्रोडक्ट में यूज किया जाता है. शिया बटर स्किन को पोषण देता है औऱ त्वचा को एजिंग से बचाता है.
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT






Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
योगी सरकार के संकल्प का साक्षात् रूप
समूचे देश के लिए प्रेरक उदाहरण है
शिक्षा ही सशक्तिकरण का सबसे प्रभावी माध्यमः
राष्ट्र प्रथम के भाव से सेवारत हैं
राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर सीएम
ग्रामीण बसावटों को मार्गों से जोड़ रही
 
 
Most Visited
Rice water & Methi Dana Toner for
(930 Views )
मुकुल देव आखिरी बार इस फिल्म में
(484 Views )
उत्तराखंड : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, 7
(453 Views )
‘Justice Served’ : India Launches ‘Operation Sindoor’,
(405 Views )
प्रो. के.जी. सुरेश को मिली इंडिया हैबिटेट
(401 Views )
भारत और पाकिस्तान युद्धविराम पर सहमत :
(393 Views )