अगले 5 सालों में वैश्विक तापमान में हो सकती है बढ़ोतरी, WMO ने जारी किया अलर्ट
Go Back |
Yugvarta
, May 20, 2023 09:00 PM 0 Comments
0 times
0
times
Chennai :
भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के अन्य देशों में भी गर्मियों का मौसम बढ़ रहा है. इसके साथ ही तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इसी के साथ अगले पांच सालों में दुनियाभर के तापमान में इजाफा होने की भी संभावना है. ऐसा माना जा रहा है कि साल 2023 से 2027 के बीच अब तक की सबसे ज्यादा गर्मी पड़ने वाली है. इसके साथ ही अनुमान है कि इन पांच सालों से कोई एक साल ऐसा होगा, जो 2016 के तापमान का रिकॉर्ड तोड़ेगा. संयुक्त राष्ट्र के विश्व मौसम विज्ञान संगठन ने इस बारे में जानकारी दी है. डब्ल्यूएमओ यानी World Metrological Organization के मुताबिक, 98 प्रतिशत संभावना है कि आगामी पांच साल रिकॉर्ड स्तर की गर्मी दर्ज की जाएगी.
WMO ने जारी की ये चेतावनी
वहीं संयुक्त राष्ट्र ने ग्रीनहाउस गैसों और अल नीनो से तापमान बढ़ने की चेतावनी जारी की है. कहा जा रहा है कि जलवायु परिवर्तन में तेजी आने से तापमान में और बढ़ोतरी होने का अनुमान है. मौसम संगठन के महासचिव प्रोफेसर पेटेरी तालस का कहना है कि इन पांच वर्षों में स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा, जल प्रबंधन और पर्यावरण पर इसके दूरगामी प्रभाव पड़ेंगे, जिसके लिए हमें तैयार रहने की जरूरत है. वर्ल्ड मेट्रोलॉजिकल ऑर्गेनाइजेशन के मुताबिक, पेरिस जलवायु समझौते में जो ग्लोबल टेम्परेचर्स सेट किया गया था, वह उससे पार जाने वाला है.