सीएम योगी ने दिए कड़े निर्देश; भीषण गर्मी के चलते हर जिले में पेयजल की व्यवस्था हो दुरूस्त
Go Back |
Yugvarta
, Jun 06, 2022 08:38 PM 0 Comments
0 times
0
times
Lucknow : लखनऊ, 6 जून
प्रदेश में लगातार गर्मी का प्रकोप जारी है। पारा 40-42 डिग्री के पार है जिसको संज्ञान में लेते हुए संवेदनशील मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन और विभाग के अधिकारियों को पेयजल की उपयुक्त व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने ग्रीष्म लहर से नागरिकों और जीव-जन्तुओं को बचाने के लिए सभी आवश्यक प्रयास करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक करते हुए ये दिशा-निर्देश जारी किए। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बढ़ती गर्मी को देखते हुए चिंता जताई है और कहा कि गर्मी को तो नहीं नियंत्रित किया जा
जिलाधिकारियों को जिलों में शीतल पेयजल की उपलब्ध कराने को कहा
CM श्री @myogiadityanath जी महाराज ने प्रदेश वासियों से अपील की है कि वे छोटे बर्तनों में पक्षियों के लिए पानी एवं दाना रखें।
ग्राम पंचायतें व सभी नगरीय निकाय अपने-अपने क्षेत्र के तालाबों एवं पोखरों में पानी की व्यवस्था रखें, ताकि गर्मी के दृष्टिगत पशु-पक्षी उनका उपयोग कर सकें।
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) June 6, 2022
सभी तालाबों में ट्यूबवेल के द्वारा पोखरों को भरने के लिए भी निर्देश
वन विभाग से कहा जंगलों में जानवरों के लिए भी पीने के पानी की व्यवस्था कराई जाए
सकता परंतु उससे बचने के लिए सभी कारागर उपाय अपनाना आवश्यक है।
मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों के निर्देशित किया कि वे जिलों में शीतल पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें।उन्होंने कहा कि हर निकाय से समन्वय बनाकर सार्वजनिक स्थलों जैसे बाजारो, प्रमुख कार्यालय तथा चिन्हित सार्वजनिक स्थलों में गर्मी से राहत के लिए पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था की जाए, ताकि जनसामान्य इन स्थलों पर गर्मी से अपना बचाव कर सके। गांव स्तर पर सभी तालाबों में ट्यूबवेल के द्वारा पोखरों को भरने के लिए भी निर्देश दिए।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी एनजीओ से भी अपील की कि वो अपने स्तर से लोगों को पानी पहुंचाते रहे ताकि किसी को भी कमी ना हो। मुख्यमंत्री ने लोगों से भी कहा की वो अपने घरों के बाहर चिड़ियों और जानवरों के लिए पानी उपलब्ध कराएं। मुख्यमंत्री ने जंगलों में जानवरों के लिए भी पीने के पानी की व्यवस्था कराने की दिशा में वन विभाग को निर्देश दिए।