आज मेरठ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों सम्मानित होंगे सम्भल के निशानेबाज दीपेंद्र सिंह
Go Back |
Yugvarta
, Nov 11, 2021 11:23 AM 0 Comments
0 times
0
times
Meerut : Honor to Shooter Deepender Singh : मेरठ में 11 नवंबर को मुरादाबाद मंडल व सम्भल जिले के निशानेबाज एवं टोक्यो में पैराओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले दीपेंद्र सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मानित करेंगे। दीपेंद्र के उत्साहवर्धन के लिए मुरादाबाद से 25 दिव्यांग कार्यक्रम में जाएंगे।
मेरठ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश भर के ऐसे दिव्यांग जिन्होंने पैराओलंपिक में प्रतिभाग किया था, उनको धनराशि देकर सम्मानित करेंगे। दीपेंद्र को 25 लाख रुपये मुख्यमंत्री देंगे। दीपेंद्र सिंह 10 मीटर एयर पिस्टल में निशानेबाज हैं। वह बचपन में पोलियो ग्रस्त हो गए थे। लेकिन, उन्होंने अपने हौसले को बनाए रखा। वर्ष 2014 में
Honor to Shooter Deepender Singh मेरठ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश भर के ऐसे दिव्यांग जिन्होंने पैराओलंपिक में प्रतिभाग किया था उनको धनराशि देकर सम्मानित करेंगे। दीपेंद्र को 25 लाख रुपये मिलेंगे। दीपेंद्र 10 मीटर एयर पिस्टर में निशानेबाज हैं।
उन्होंने निशानेबाजी शुरू की और राष्ट्रीय शूटिंग में 2017 में वह शामिल हुए। वर्श 2021 में जापान के टोक्यो में आयाेजित पैरा ओलंपिक में उन्होंने प्रतिभाग किया था। क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अनिमेष सक्सेना ने बताया कि 11 नवंबर को दीपेंद्र सिंह को मेरठ में मुख्यमंत्री सम्मानित करेंगे। गुरुवार की सुबह तड़के ही मेरठ के लिए 25 दिव्यांग खिलाड़ियों को लेकर वह मेरठ के लिए रवाना हो गए। प्रदेश भर से दिव्यांग खिलाड़ी इस आयोजन में पहुंच रहे हैं।
एलएलबी प्रथम सेमेस्टर के प्रवेश फार्म 12 नवंबर को भरे जाएंगे : केजीके कालेज में एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई। एमजेपी रूहेलखंड विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सम्मलित होने वाले अभ्यर्थियों के लिए 12 नवंबर को आनलाइन फार्म भरने और आनलाइन शुल्क जमा होंगे। कालेज की वेबसाइट पर इसके फार्म दो नवंबर को ही उपलब्ध करा दिए गए थे। आनलाइन फार्म भरने के बाद कालेज में इसी हार्ड कापी 13 नवंबर को जमा करनी होगी। प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर 15 नवंबर को मेरिट तैयार होगी। मेरिट के आधार पर प्रवेश की तिथि 16 व 17 नवंबर निर्धारित की गई है। आनलाइन प्रवेश फीस जमा करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर है। केजीके कालेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि पहले रुविवि स्तर से मेरिट बनाकर छात्रों की सूची प्रवेश के लिए भेजी जाती थी। लेकिन, अबकी बार कालेज को ही मेरिट निकालकर प्रवेश लेने हैं। 12 नवंबर को फार्म व फीस जमा करके प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।