मेरठ के चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के छात्र पढ़ेंगे CM योगी का 'हठयोग', बाबा रामदेव और बशीरबद्र भी कोर्स में शामिल
Go Back |
Yugvarta
, May 31, 2021 04:38 PM 0 Comments
0 times
0
times
Meerut : चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ (Chaudhary Charan Singh University) के छात्र अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), योगगुरू बाबा रामदेव (Baba Ramdev), बशीर बद्र, कुंवर बेचैन, जग्गी वासुदेव जैसी नामचीन हस्तियों को भी पढ़ेंगे. इसके लिए यूनिवर्सिटी के बोर्ड ऑफ स्टडीज ने इन हस्तियों की किताबों को पाठ्यक्रम में शामिल करने का फैसला किया है.
गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी की ओर से गठित बोर्ड ऑफ स्टडीज द्वारा नए पाठ्यक्रम को मंजूरी दे दी है. नए पाठ्यक्रम के मुताबिक यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लिखी पुस्तक हठयोग की पढ़ाई होगी. इस पुस्तक में योगी आदित्यनाथ ने हठ
Chaudhary Charan Singh University Meerut: चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से गठित बोर्ड ऑफ स्टडीज द्वारा नए पाठ्यक्रम को मंजूरी दे दी है. नए पाठ्यक्रम के मुताबिक यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लिखी पुस्तक हठयोग की पढ़ाई होगी.
योग का स्वरूप व साधना के बारे में लिखा है. योगी की लिखी गई इस किताब को गोरखनाथ ट्रस्ट की ओर से प्रकाशित कराया गया है.
इन्हें भी पढ़ेंगे छात्र
इसके अलावा योगगुरू बाबा रामदेव की योग साधना एवं योग चिकित्सा रहस्य पुस्तक को भी पढ़यक्रम में शामिल किया गया है. इन पुस्तकों को बीए दर्शनशास्त्र के पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है. वहीं बीए दर्शनशास्त्र में अब योग प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों की पढ़ाई होगी. नए पाठ्यक्रम के मुताबिक हिंदी साहित्य में उर्दू गीतकार कुंवर बेचैन और शायर बशीर बद्र को पढ़ने का मौका मिलेगा. इसके अलावा आईआईटीयन मोटिवेशनल गुरु सदगुरु जग्गी वासुदेव की ईशा प्रिया साधना को भी रखा गया है. फिजिक्स में आर्य भट्ट को शामिल किया गया है. इन्हें बीएससी के फर्स्ट ईयर के छात्र पढ़ सकेंगे.भरतिया गणितज्ञों के बारे में भी होगी पढ़ाई
यूनिवर्सिटी के कंवीनर डॉ. डीएन सिंह ने बताया कि बीएससी के कोर्स में भी बदलाव किया गया है. अब भारतीय गणितज्ञों जैसे आर्यभट्ट, भास्कराचार्य, लीलावती, रामानुजन, माधवाचार्य, स्वामी कृष्णतीर्थ योगदान को भी पढ़ाया जाएगा.