Lucknow : लखनऊ: 27 अगस्त, 2025 : लखनऊ आईजीपी में रोज़गार महाकुंभ में टोकन प्रणाली शुरू की गई है। रोज़गार चाहने वालों को अलग-अलग हॉलों – मरकरी (Mercury), एयर्थ (Earth), सैटर्न (Saturn) एवं नेपच्यून (Neptune) – में ठहराया गया। दोपहर में मार्स (Mars) हॉल को प्रतीक्षालय के रूप में इस्तेमाल किया गया। इस व्यवस्था से कई जगहों पर भीड़ का दबाव कम हुआ।
दिन के अंत तक कुल 7,479 अभ्यर्थियों का चयन हुआ। इनमें से 6,947 का चयन भारत में विभिन्न नौकरियों के लिए तथा 532 का चयन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) स्थित 22 कंपनियों में हुआ। एमएस लूटा, गिन्को, डर्बी पैक्ट, वीएलसीसी, हिल्स एंड फोर्ट्स, बीआरडी, एमबीएम, आर्को, अज़ीज़ी, दुस्सामन गल्फ, बर्कले, एफएनसीटी और अल हरमैन उन कंपनियों में शामिल हैं जिन्होंने विदेश में भर्ती की।
विगत दो दिनों में कुल 9,297 उम्मीदवारों की भर्ती हुई है (कल 1,818 तथा आज 7,479)। रोज़गार महाकुंभ कल भी जारी रहेगा और उम्मीद है कि तीसरे एवं अंतिम दिन तक भर्ती संख्या 15,000 को पार कर जाएगी।
मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी शाम लगभग 5 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और बेहतर व्यवस्थाओं की सराहना की। डॉ. एम.के. शन्मूगा सुन्दरम् (प्रमुख सचिव, श्रम एवं रोजगार विभाग), नेहा प्रकाश (निदेशक, सेवायोजन), विशाक (जिलाधिकारी, लखनऊ), पी.के. पुंडीर (अपर निदेशक, सेवायोजन) और अन्य अधिकारी दिनभर व्यवस्थाओं की देखरेख करते रहे। |