Uttar Pradesh : अलीगढ़ पुलिस ने भू-माफियाओं की 33 करोड़ की संपत्ति कुर्क की
Go Back |
Yugvarta
, Aug 23, 2025 09:03 PM 0 Comments
0 times
0
times
Lucknow / Aligarh :
लखनऊ/अलीगढ़, 23 अगस्त । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अलीगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश राजीव कृष्णा के मार्गदर्शन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ के निर्देशन में थाना टप्पल पुलिस ने भू-माफियाओं से करीब 33 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति कुर्क की है। यह कार्रवाई धारा 107 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) के अंतर्गत की गई, जिसे अब तक की सबसे बड़ी कुर्की माना जा रहा है।
थाना टप्पल क्षेत्र में चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने पाया कि कुछ अभियुक्त अवैध जमीन की खरीद-फरोख्त और प्लॉटिंग कर लोगों से धोखाधड़ी कर रहे थे। पुलिस ने धारा 107 बीएनएसएस के तहत ग्राम नगला मेवा, नूरपुर रोड टप्पल स्थित 15,200 वर्ग मीटर भूमि और एक टाटा हारियर कार को कुर्क कर लिया। इस भूमि की अनुमानित कीमत 33 करोड़ रुपये से अधिक और कार की कीमत 16 लाख रुपये है।
अभियुक्त मौ० शारिब तस्नीम, मौ० जाबिर और उनके अन्य साथियों ने धोखाधड़ी कर एक अवैध कंपनी का गठन किया था। यमुना विकास प्राधिकरण से नक्शा पास कराए बिना उन्होंने जमीन पर अवैध प्लॉटिंग की और निवेशकों से करोड़ों रुपये वसूल लिए। यमुना विकास प्राधिकरण और राजस्व विभाग से भी धोखाधड़ी कर उन्होंने अवैध संपत्ति अर्जित की थी।
मुख्य अभियुक्त साद रहमान और शारिब तस्नीम के खिलाफ थाना टप्पल में धोखाधड़ी, जालसाजी, आईटी एक्ट और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम सहित कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। दोनों ने मिलकर करोड़ों रुपये की संपत्ति खड़ी की, जिसे अब पुलिस ने कुर्क कर लिया है।
इस बड़ी सफलता के लिए पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश ने अलीगढ़ पुलिस टीम को 50 हजार रुपये नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है।
धारा 107 बीएनएसएस के अंतर्गत अपराध से अर्जित संपत्ति को कुर्क करने का प्रावधान है। पुलिस न्यायालय या मजिस्ट्रेट की अनुमति से ऐसी संपत्ति जब्त कर सकती है और सुनवाई के बाद यदि संपत्ति अपराध की आय साबित होती है, तो उसे पीड़ितों में वितरित किया जा सकता है या सरकार के अधीन ले लिया जाता है।
अलीगढ़ पुलिस की ओर से की गई यह कार्रवाई धारा 107 बीएनएसएस के तहत अब तक की देश की सबसे बड़ी कुर्की है।