उत्तराखंड के सांसदों ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात, धराली आपदा पर केंद्र से मदद का मिला आश्वासन
Go Back |
Yugvarta
, Aug 06, 2025 01:32 PM 0 Comments
0 times
0
times
Uttarkashi :
उत्तराखंड के सांसदों ने आज धराली आपदा के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की और चिंता जताई कि केंद्र सरकार से हर तरह की मदद मिले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात का आश्वासन दिया है हर संभव मदद की जाएगी। सांसदों की इस प्रतिनिधिमंडल में त्रिवेंद्र सिंह रावत, अजय भट्ट, अनिल बलूनी, माला राजलक्ष्मी मौजूद थे।