Ind vs England Live : लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की हालत पतली, सुंदर ने स्मिथ को क्लीन बोल्ड कर गिराया छठा विकेट
Go Back |
Yugvarta
, Jul 13, 2025 08:32 PM 0 Comments
0 times
0
times
Lords (England) :
लॉर्ड्स, 13 जुलाई : भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरा टेस्ट मैच जारी है। मुकाबले के चौथे दिन भारतीय गेंदबाज़ों ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन किया। दिन की शुरुआत में मोहम्मद सिराज ने बेन डकेट को आउट कर इंग्लैंड को पहला झटका दिया। इसके बाद सिराज ने ही ओली पोप को भी पवेलियन की राह दिखाई। डकेट 12 रन और पोप 4 रन बनाकर आउट हुए।
नीतीश, आकाशदीप और सुंदर की शानदार गेंदबाज़ी
इसके बाद नीतीश रेड्डी ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ जैक क्रॉउली को 22 रन पर आउट कर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। हैरी ब्रूक को आकाशदीप ने अपना शिकार बनाया। ब्रूक ने 19 गेंदों में 23 रन बनाए। टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने जो रूट को 96 गेंदों में 40 रन पर आउट किया। फिर सुंदर ने जेमी स्मिथ को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड को छठा झटका दिया। स्मिथ ने 14 गेंदों में 8 रन बनाए। फिलहाल क्रीज पर क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स मौजूद हैं। इंग्लैंड ने चौथे दिन दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 175 रन बना लिए हैं।
पहली पारी में दोनों टीमों का संतुलन
इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में जो रूट के शतक की बदौलत 387 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने लोकेश राहुल के शानदार शतक की मदद से इंग्लैंड के स्कोर की बराबरी की। हालांकि, भारतीय टीम अपनी पहली पारी के अंतिम सेशन में 71 रन के अंदर पांच विकेट गंवा बैठी, जिससे उसे पहली पारी में बढ़त नहीं मिल पाई।