शीतकालीन चारधाम यात्रा को प्रोत्साहन, श्रद्धालुओं को मिलेगा किराए में 25% छूट
Go Back |
Yugvarta
, Dec 10, 2024 07:47 PM 0 Comments
0 times
0
times
Dehradun :
देहरादून, 10 दिसंबर : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में बैठक करते हुए कहा कि केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं को जीएमवीएन के होटलों में ठहरने पर 25% की छूट दी जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि शीतकालीन यात्रा स्थलों के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं और व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह यात्रा राज्य की आर्थिकी को मजबूती देने में गेम चेंजर साबित होगी।
उन्होंने पंच बद्री, पंच केदार और शीतकालीन प्रवास स्थलों के आस-पास के क्षेत्रों को भी विकसित करने के निर्देश दिए। चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि पिछली यात्रा में सामने आई चुनौतियों और उनके समाधान पर रिपोर्ट एक सप्ताह में भेजी जाए। यात्रा मार्गों पर सुव्यवस्थित पार्किंग और सभी सुविधाओं को प्राथमिकता देने पर बल दिया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा राज्य की प्रतिष्ठा से जुड़ी है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए धामों की कैरिंग कैपिसिटी बढ़ाने और पौराणिक स्थलों के प्रचार-प्रसार के लिए कार्य किया जाए। यमुनोत्री के दर्शन के लिए वैकल्पिक मार्गों को विकसित करने और यात्रा मार्गों पर मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश भी दिए गए।
आगामी अर्द्धकुंभ और नंदादेवी राजजात यात्रा की तैयारियों पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने गंगा और शारदा कोरिडोर पर तेज गति से कार्य करने और कैंची धाम में दर्शनार्थियों के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आने वाले आगंतुकों को सम्मानस्वरूप उत्तराखंड के स्थानीय उत्पाद उपहार में दिए जाएं, जिससे वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय उत्पादों को नई पहचान मिलेगी।
बैठक में अवस्थापना अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, डीजीपी दीपम सेठ, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली, सचिन कुर्वे, बृजेश कुमार संत, एच.सी. सेमवाल और वर्चुअल माध्यम से चारधाम यात्रा से जुड़े जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक उपस्थित थे।