'हर घर तिरंगा' अभियान: उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का महापुरुषों के बलिदान और भारतीय संस्कृति को सहेजने का आह्वान
Go Back |
Yugvarta
, Aug 12, 2024 11:53 PM 0 Comments
0 times
0
times
Ghaziabad :
गाजियाबाद,12 अगस्त युगवार्ता : उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बृजेश पाठक ने आज गाजियाबाद स्थित बुद्ध वाटिका में स्थानीय निवासियों का आह्वान करते हुए संदेश दिया कि हमें हर घर तिरंगा के अभियान के तहत अपने महापुरुषों को और उनके बलिदान को आने वाली नस्लों के लिए संजो कर रखना है और मौजूदा युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से जोड़ने के लिए उन्हें स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास को बताना होगा हमें कितनी कुर्बानियों के बाद आजादी मिली थी इसलिए इसकी कद्र करना बहुत जरूरी है।
बुद्ध वाटिका में डॉक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए और यहां चलाए गए सफाई अभियान का जिक्र करते हुए उन्होंने जनता से अपील की कि हमें हर हाल में अपने महापुरुषों के गौरव को याद करते हुए उनकी मूर्तियों को हमेशा जागृत रखना और साफ रखना होगा केवल तभी मूर्तियों को याद ना किया जाए जब उनका जन्म दिवस या पुण्यतिथि होती है हमें देश के हर महत्वपूर्ण पर्व पर उन्हें याद करना होगा और उनके बताए रास्ते पर चलना होगा इस दौरान उन्होंने स्थानीय विधायक और योगी कैबिनेट में राज्य मंत्री सुनील शर्मा के साथ मिलकर एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत वृक्षारोपण किया और जनता को यह संदेश दिया कि वह भी अपनी-अपनी मां के नाम से एक वृक्ष अवश्य लगाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई इस मुहिम को पूरा करें यह सबके लिए अपनी मां के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस अवसर पर मंत्री शर्मा ने कहा विपक्ष ने भले ही झूठ बोलकर खटखट हर घर तक साढे आठ हजार रुपए भेजने का छल करके थोड़ी सी सफलता पाली हो लेकिन इससे उनका चरित्र उजागर हो गया है और भाजपा हमेशा ही सत्य के रास्ते पर चली है और जो महापुरुषों ने हमें रहा दिखाई है हम इस पर चलकर इस आजादी को कायम रखेंगे और हर हाल में हर घर झंडा फहराकर बड़ी धूमधाम से 15 अगस्त मनाएंगे।