» उत्तर प्रदेश
यूपी ​विधासभा मानसून सत्र: फोर्थ डे विपक्ष उठाएगा कई बड़े मुद्दे, अनुपूरक बजट पर होगी बहस
Go Back | Yugvarta , Aug 01, 2024 09:55 AM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image Lucknow :  विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन आज सदन की कार्यवाही के दौरान अनुपूरक बजट पर चर्चा की जाएगी. साथ ही अन्य विधाई कार्य भी किए जाएंगे. सदन में पेश किए गए अनुपूरक बजट की अनुदान मांगों पर भी आज चर्चा की जाएगी. इस दौरान विपक्ष की ओर से पूछे प्रश्नों के जवाब भी दिए जाने हैं. विपक्षी सदस्य कानून व्यवस्था से लेकर महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा व्यवस्था व पेपर लीक के विषयों पर सरकार से सवाल किए जा सकते हैं.

विभागों से बजट दिलाने की व्यवस्था को लेकर होगा प्रयास

कई घटनाओं को लेकर गठित जांच आयोग की रिपोर्ट भी

आज सदन की कार्यवाही के दौरान अनुपूरक बजट पर चर्चा की जाएगी. साथ ही अन्य विधाई कार्य भी किए जाएंगे. सदन में पेश किए गए अनुपूरक बजट की अनुदान मांगों पर भी आज चर्चा की जाएगी. इस दौरान विपक्ष की ओर से पूछे प्रश्नों के जवाब भी दिए जाने हैं. विपक्षी सदस्य कानून व्यवस्था से लेकर महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा व्यवस्था व पेपर लीक के विषयों पर सरकार से सवाल किए जा सकते हैं

सदन के पटल पर होगी. इसके साथ क्षेत्र की समस्याओं और विकास कार्यों को लेकर याचिका भी दाखिल होगी. इन याचिकाओं के आधार पर समस्याओं के निस्तारण को लेकर सड़क आदि के निर्माण कार्य को लेकर चर्चा करते हुए विभागों से बजट दिलाने की व्यवस्था को लेकर प्रयास किया जाएगा.
जांच कमेटी की रिपोर्ट को सामने लाया जाएगा.

इसके साथ सदन की कार्यवाही के वक्त कई विधेयक भी पेश होंगे. इस दौरान उन पर चर्चा होगी. इसके बाद विधेयकों को पास करने को लेकर प्रवर समिति के पास भेजने जैसे विषयों पर चर्चा होगी. इसके साथ ही जीएसटी व अन्य विभागों की ओर से जांच कमेटी की रिपोर्ट को सामने लाया जाएगा.

हंगामे और धरने के बाद सदन की कार्यवाही जारी रही

आपको बता दें कि एक दिन पहले सदन की कार्यवाही के दौरान सरकार ने नजूल संपत्ति विधेयक को पास किया. विधेयक के पास करने से पहले सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला. समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने सदन की वेल में आकर हंगामा और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान राज्य राजधानी क्षेत्र विधेयक भी विधानसभा सदन में पारित किया गया है. विधायकों के हंगामे और धरने के बाद सदन की कार्यवाही जारी रही. मगर देर शाम सदन की कार्यवाहीं लगातार बाधित होती रही.समाजवादी पार्टी के विधायकों का धरना जारी रहने के कारण विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया.

क्या है अनुपूरक बजट

अनुपूरक बजट एक ऐसा वित्तीय दस्तावेज है, जिसे सरकार किसी वित्तीय वर्ष के दौरान पेश करता है. यह बजट उन खर्चों को कवर करने के लिए पेश किया जाता है, जिनको अनुमानित बजट में शामिल नहीं किया गया था या फिर नई परिस्थितियों के साथ ही जरूरी हो गए. यह बजट वित्त वर्ष के बीच में किसी विभाग या मंत्रालय की किसी योजना में तय बजट से ज्यादा राशि खर्च करने को लेकर लाया जाता है.
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT






Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
CM धामी ने किया उत्तराखंड दौरे पर
Aishwarya Rai Dances to Kajra Re: मुंबई
कर्नल कुरैशी पर विवादित बयान : सुप्रीम
उत्तराखंड पहुंचे वित्त आयोग अध्यक्ष, मुख्यमंत्री धामी
उत्तराखंड : कल सीएम धामी की अध्यक्षता
उत्तराखंड : केंद्रीय जीएसटी आयुक्तालय ने किया
 
 
Most Visited
‘Justice Served’ : India Launches ‘Operation Sindoor’,
(279 Views )
प्रो. के.जी. सुरेश को मिली इंडिया हैबिटेट
(272 Views )
Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर पर MEA
(267 Views )
भारत और पाकिस्तान युद्धविराम पर सहमत :
(249 Views )
पाकिस्तानी हमला नाकाम, भारत ने पहली बार
(234 Views )
हमारी सहनशीलता का कोई नाजायज फायदा नहीं
(225 Views )