शाह ने परिवार संग किया मतदान, जनता से विकसित भारत के लिए मतदान करने की करी अपील
Go Back |
Yugvarta
, May 07, 2024 09:43 AM 0 Comments
0 times
0
times
Ahmedabad :
प्रखर मिश्रा एवं आदित्य त्रिवेदी की रिपोर्ट -
अहमदाबाद, 7 मई : गृहमंत्री अमित शाह ने आज अहमदाबाद में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान के दौरान अपने मताधिकार का परिवार के साथ इस्तेमाल किया उन्होंने पुत्र जैसा और पत्नी सोनल शाह के साथ मतदान किया इसके बाद वह शंकर भगवान के दर्शन करने गए और उनका जलाभिषेक किया।
मताधिकार के दौरान उन्होंने लाइनों में लगी जनता के बीच जाकर उसका अभिवादन किया और अपना वोट डालने के बाद उन्होंने पत्नी सोनल के साथ विक्ट्री का निशान दिखाते हुए जनता से अपील की की ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग आकर मताधिकार का इस्तेमाल करें।
गृहमंत्री अमित शाह ने आज अहमदाबाद में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के बाद मीडिया से कहा कि जनता को चाहिए कि वह विकसित भारत और भ्रष्टाचार रहित भारत के लिए अपने मतों से एक ऐसी मजबूत सरकार चुने जो देश में कामयाबी का नया इतिहास लिख सके
पत्रकारों से बातचीत के दौरान अमित शाह ने जोड़ देकर कहा लोकशाही का यह सबसे बड़ा पर्व है लोगों को चाहिए कि वह देश को मजबूत करने के लिए अपने वोट ज्यादा से ज्यादा संख्या में डालें और विकसित भारत के निर्माण के लिए सहयोग दें।