LSG के बल्लेबाजों का धमाल, टीम ने बनाया आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर
Go Back |
Yugvarta
, Apr 28, 2023 10:44 PM 0 Comments
0 times
0
times
Mohali :
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 38वां मुकाबला पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मोहाली में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले में एलएसजी की टीम ने ताबतोड़ बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया है. एलएसजी के नाम अब आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. इससे पहले यह खास उपलब्धि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के नाम दर्ज थी. टीम ने साल 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाए थे. वहीं आज पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 257 रन बनाते हुए यह उपलब्धि अपने नाम कर ली है.
आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड आरसीबी के नाम:
आईपीएल इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम के नाम दर्ज है. आरसीबी ने इस खास उपलब्धि को 23 अप्रैल साल 2013 में पुणे वॉरीयर्स इंडिया के खिलाफ हासिल की थी. इस मुकाबले में आरसीबी के बल्लेबाजों ने पांच विकेट खोते हुए निर्धारित ओवरों में 263 रन का स्कोर खड़ा कर दिया था.