आराध्या को देखकर हो रही ऐश्वर्या के संस्कारों की तारीफ, मां-बेटी पर सेलेब्स की भीड़ में ठहरी नजरें
Go Back |
Yugvarta
, Apr 01, 2023 10:11 PM 0 Comments
0 times
0
times
Delhi : नई दिल्ली। ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी प्यारी बेटी आराध्या बच्चन के साथ नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMCC) के लॉन्च पर पहुंचीं। अगर कोई एक इंसान है जो हमेशा एक ही नोट पर क्लास और स्टाइल में महारत हासिल कर सकता है, तो वह ऐश्वर्या ही हैं। साथ में उनकी बेटी आराध्या भी उनके साथ ही थीं और दोनों को देखकर लोगों ने उनपर खूब प्यार बरसाया। स्टार-स्टडेड इवेंट के लिए ऐश्वर्या ने एक भारी हरे रंग का लहंगा चुना, जिसे एक सुंदर मॉस-हरे सुंदर दुपट्टे के साथ जोड़ा गया था। जहां लहंगे का चोली सिंपल था, वहीं स्लीव बॉर्डर
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के लॉन्च पर बॉलीवुड की कई हस्तियों ने शिरकत की। वहीं ऐश्वर्या राय बच्चन भी अपनी बेटी आराध्या के साथ फंक्शन में पहुंचीं। दोनों मां-बेटी की जोड़ी ट्रेडिशनल कपड़ों में पहुंची और आराध्या को देख लोगों ने बस संस्कारों की बात की
और बॉटम को कुछ पेचीदा स्टोन्स और सिंपल मोटिफ्स के साथ शानदार तरीके से डिजाइन किया गया था।
ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और उनकी बेटी आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) को साथ में देखकर फैंस उनसे नजरें नहीं हटा पा रहे हैं। दोनों ने NMCC में शिरकत की जहां सबकी नजरें बस मां-बेटी की इस जोड़ी पर ही टिकी रहीं। ऐश्वर्या हमेशा की तरह बेटी को प्रोटेक्ट करती दिखीं। दोनों ट्रेडिशनल अवतार में नजर आईं। आराध्या को देखकर लोग बार-बार बस ऐश की तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने अपनी बेटी को कितने अच्छे संस्कार दिए हैं और उनको कितने सलीके से सबकुछ सिखा रही हैं।
ऐश्वर्या के संस्कारों की हो रही बात
जब मेकअप की बात आती है तो ऐश्वर्या लाइट मेकअप को अपनाने के लिए जानी जाती हैं और इस बार भी उन्होंने ठीक वैसा ही किया। काजल से सजी आंखें और लाल लिपस्टिक लगाए वो शानदार लग रही थीं और छोटी सी बिंदी ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए। उसने इस उत्तम दर्जे के पहनावे को एक अति सुंदर नेकपीस, एक ठाठ चूड़ी और एक रंग समन्वित पोटली के साथ एक्सेसराइज़ किया।
फैशनिस्टा बनने को तैयार हैं आराध्या
ठीक उनके बगल में उनकी छोटी बेटी आराध्या खड़ी थीं, जो एक सिंपल बेबी पिंक अनारकली में प्यारी लग रही थीं, जिसके किनारों पर बहुत कम काम था और चोली पर चांदी की कढ़ाई थी। क्लासिक बैंग्स हमेशा की तरह ऐश्वर्या की नन्ही परी पर बहुत अच्छी लग रही थी और इसमें कोई शक नहीं है कि वह भी एक फैशनिस्टा बनने के लिए बड़ी हो रही हैं। साथ में दोनों को देखकर पब्लिक बस तारीफ ही कर रही थी।