» खेल
बीसीसीआई का ऐलान :फिर भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्‍य चयनकर्ता बने चेतन शर्मा
Go Back | Yugvarta , Jan 08, 2023 07:59 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image Mumbai :  BCCI New Selection Committee: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नई अखिल भारतीय वरिष्ठ पुरुष चयन समिति का ऐलान कर दिया है। वहीं चेतन शर्मा (Chetan Sharma) एक बार फिर इस समिति के चीफ सेलेक्टर बने हैं। इसकी जानकारी बीसीसीआई के सचिव जय शाह की ओर से बयान के द्वारा दी गई है। इनके अलावा शिव सुंदर दास, सुब्रतो बनर्जी, सलिल अंकोला (Salil Ankola) और श्रीधरन शरत के नाम पर मुहर लगी है।

सुलक्षणा नाइक, अशोक मल्होत्रा और जतिन परांजपे की क्रिकेट सलाहकार समिति ने इंटरव्यू के लिए 11 पूर्व क्रिकेटरों को शॉर्टलिस्ट किया था, जिसके बाद इन पांच नामों

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जारी विज्ञप्ति में कहा, ''बोर्ड ने चयनसमित के पांच पदों के लिए 18 नवंबर 2022 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन जारी किया था जिसके जवाब में लगभग 600 आवेदन प्राप्त हुए थे।''

को वरिष्ठ चयन समिति के लिए चुना गया।

चेतन शर्मा की नई टीम
चेतन शर्मा बीसीसीआई की वरिष्ठ चयन समिति के अध्यक्ष बने रहेंगे। पैनल में अन्य चयनकर्ताओं में दक्षिण क्षेत्र से एस शरथ, मध्य क्षेत्र से एसएस दास, पूर्व से सुब्रतो बनर्जी और पश्चिम क्षेत्र से सलिल अंकोला शामिल हैं।

चेतन की नई टीम में हालांकि पूरी तरह से नए चेहरे होंगे। दक्षिण क्षेत्र के चयनकर्ताओं के जूनियर अध्यक्ष एस शरत को पदोन्नत किया जाएगा। समिति में शामिल अन्य लोगों में पूर्वी क्षेत्र के पूर्व तेज गेंदबाज सुब्रतो बनर्जी, पश्चित क्षेत्र के सलिल अंकोला और मध्य क्षेत्र के टेस्ट सलामी बल्लेबाज शिव सुंदर दास शामिल हैं।



बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जारी विज्ञप्ति में कहा, ''बोर्ड ने चयनसमित के पांच पदों के लिए 18 नवंबर 2022 को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन जारी किया था जिसके जवाब में लगभग 600 आवेदन प्राप्त हुए थे।''


उन्होंने कहा, '' उचित विचार-विमर्श और आवेदनों को सावधानीपूर्वक परखने के बाद क्रिकेट सलाहकार समिति (सीसीए) ने व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए 11 व्यक्तियों को शॉर्टलिस्ट किया। साक्षात्कार के आधार पर सीएससी ने पुरुषों की राष्ट्रीय चयन समिति के लिए निम्नलिखित उम्मीदवारों की सिफारिश की है।'' हालांकि इनमें से कुछ फर्जी आईडी के जरिए आवेदन भी आए थे। सचिन और धोनी के नामों से भी बोर्ड को सेलेक्टर के लिए फर्जी आवेदन मिले थे।

गौरतलब है कि बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चार सदस्यीय राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया था और एक बार फिर चेतन शर्मा की अगुवाई में नई चयन समिति का गठन किया गया है। इससे पहले वाली चयन समिति में चेतन (उत्तर क्षेत्र), हरविंदर सिंह (मध्य क्षेत्र), सुनील जोशी (दक्षिण क्षेत्र) और देबाशीष मोहंती (पूर्वी क्षेत्र) ने वरिष्ठ राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के रूप में छोटा कार्यकाल पूरा किया था। चेतन के सहयोगी हरविंदर सिंह ने भी फिर से आवेदन किया, लेकिन साक्षात्कार के बाद उन पर विचार नहीं किया गया।
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT






Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
UP News: प्रदेश में समर कैंप का
प्रदेश में कोविड संक्रमण जैसे कोई चिंता
Ayodhya to get ‘Bharat Path’ after Ram,
Uttar Pradesh : बुनियाद मजबूत कर बच्चों
गरीब ओबीसी बेटियों के लिए वरदान बनी
Uttar Pradesh : किसान खुशहाल हैं, ट्रैक्टर
 
 
Most Visited
‘Justice Served’ : India Launches ‘Operation Sindoor’,
(280 Views )
प्रो. के.जी. सुरेश को मिली इंडिया हैबिटेट
(278 Views )
Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर पर MEA
(270 Views )
भारत और पाकिस्तान युद्धविराम पर सहमत :
(262 Views )
पाकिस्तानी हमला नाकाम, भारत ने पहली बार
(238 Views )
हमारी सहनशीलता का कोई नाजायज फायदा नहीं
(233 Views )