» प्रमुख समाचार
PM Modi at naval seminar: पीएम मोदी ने क्यों कहा साइबर वर्ल्ड, अंतरिक्ष और अर्थव्यवस्था में बढ़ रहा है खतरा?
Go Back | Yugvarta , Jul 18, 2022 09:38 PM
0 Comments


0 times    0 times   

News Image Delhi :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भारत के आत्मविश्वास और उसकी आत्मनिर्भरता को चुनौती देने वाली ताकतों के खिलाफ युद्ध तेज करने की अपील की है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि ऐसी हर कोशिश को नाकाम करना जरूरी है. पीएम मोदी ने यह भी कहा है कि जैसे-जैसे भारत वैश्विक मंच पर खुद को स्थापित कर रहा है, वैसे-वैसे दुष्प्रचार के माध्यम से लगातार हमले हो रहे हैं. प्रधानमंत्री ने सोमवार को दिल्ली अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र में NIIO सेमिनार स्वावलंबन (NIIO Seminar Swavlamban) को संबोधित किया.

पीएम मोदी ने कहा, 'खुद पर भरोसा रखते हुए भारत के हितों

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जैसे आत्मनिर्भर भारत के लिए ‘होल ऑफ द गवर्नमेंट एप्रोच’ के साथ आगे बढ़ रहे हैं वैसे ही राष्ट्र रक्षा के लिए भी ‘होल ऑफ द नेशन अप्रोच’ समय की मांग है. भारत के कोटि-कोटि जनों की की यही सामूहिक राष्ट्र चेतना ही सुरक्षा और समृद्धि का सशक्त आधार है.'

को हानि पहुंचाने वाली ताकतें चाहे देश में हों या फिर विदेश में, उनकी हर कोशिश को नाकाम करना है. देश की रक्षा के लिए हमें एक और अहम पक्ष पर ध्यान देना चाहिए. हमें भारत के आत्मविश्वास को, हमारी आत्मनिर्भरता को चुनौती देने वाले ताकतों के विरुद्ध युद्ध तेज करना है.'

सिर्फ सीमाओं तक नहीं सीमित है रक्षा

प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा अब सिर्फ सीमाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि बहुत व्यापक है इसलिए हर नागरिक को इसके लिए जागरूक करना भी उतना ही आवश्यक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जैसे आत्मनिर्भर भारत के लिए ‘होल ऑफ द गवर्नमेंट एप्रोच’ के साथ आगे बढ़ रहे हैं वैसे ही राष्ट्र रक्षा के लिए भी ‘होल ऑफ द नेशन अप्रोच’ समय की मांग है. भारत के कोटि-कोटि जनों की की यही सामूहिक राष्ट्र चेतना ही सुरक्षा और समृद्धि का सशक्त आधार है.'

मौजूदा दौर में बदल गया है युद्ध का तरीका

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने कहा कि अब राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे भी व्यापक हो गए हैं और युद्ध के तौर-तरीके भी बदल रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले सिर्फ भूमि, समुद्र और आकाश तक ही रक्षा की कल्पना की जाती थी लेकिन अब इसका दायरा अंतरिक्ष, साइबर स्पेस और आर्थिक व सामाजिक स्पेस की तरफ बढ़ रहा है.


केंद्र सरकार ने बढ़ाया रक्षा बजट
प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते 8 वर्षों में केंद्र की सरकार ने सिर्फ रक्षा का बजट ही नहीं बढ़ाया है बल्कि ये बजट देश में ही रक्षा निर्माण इकोसिस्टम के विकास में भी काम आए, यह भी सुनिश्चित किया है. उन्होंने कहा कि रक्षा उपकरणों की खरीद के लिए तय बजट का बहुत बड़ा हिस्सा आज भारतीय कंपनियों से खरीद में ही लग रहा है.

रक्षा आयात 21 फीसदी हुआ कम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'बीते चार-पांच सालों में हमारा रक्षा आयात लगभग 21 प्रतिशत कम हुआ है. आज हम सबसे बड़े रक्षा आयातक के बजाय एक बड़े निर्यातक की तरफ तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं. इस सम्मेलन का उद्देश्य रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने के लिए भारतीय उद्योग और शिक्षा जगत को जोड़ना है.'
  Yugvarta
Previous News Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT






Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
यूपी न्यूज़ : मुंबई राउंडटेबल मीटिंग में
बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड ने ₹2850 करोड़
हरित यूपी : नगरीय निकायों में मियावाकी
उत्तर प्रदेश : 108 आकांक्षात्मक विकास खण्डों
International Film City : इंटरनेशनल फिल्म सिटी
विकास और गरीब कल्याण के साथ समृद्धि
 
 
Most Visited
‘Justice Served’ : India Launches ‘Operation Sindoor’,
(306 Views )
Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर पर MEA
(298 Views )
प्रो. के.जी. सुरेश को मिली इंडिया हैबिटेट
(289 Views )
भारत और पाकिस्तान युद्धविराम पर सहमत :
(284 Views )
पाकिस्तानी हमला नाकाम, भारत ने पहली बार
(254 Views )
हमारी सहनशीलता का कोई नाजायज फायदा नहीं
(245 Views )