ICC Women's World Cup 2022: मंधाना और मिताली की अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 275 रनों का लक्ष्य रखा
Go Back |
Yugvarta
, Mar 27, 2022 12:02 PM 0 Comments
0 times
0
times
DESK : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप के महत्वपूर्ण मुकाबले में भारत ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा और कप्तान मिताली राज की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत 7 विकेट खोकर 274 रनों का स्कोर खड़ा किया है। क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेले जा रहे इस वर्ल्ड कप के आखिरी लीग मैच में भारत के लिए हर हाल में जीत जरूरी है। यदि भारतीय टीम यहां जीत दर्ज करने में कामयाब हो जाती है तो वो अंतिम चार में जगह बना लेगी। फिलहाल टीम 6 मैचों में से 3 मैच जीतकर 6 अंकों के
भारत ने स्मृति मंधाना और कप्तान मिताली राज के अर्धशतकीय पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका के सामने 275 रनों का लक्षय रखा है। भारत को अंतिम चार में जगह बनाने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा। इस मैच में झूलन गोस्वामी के बिना उतरी है टीम।
साथ प्वाइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है। भारत ने पहले पाकिस्तान को 107 रनों से फिर वेस्टइंडीज को 155 रनों से और बांग्लादेश को 110 रनों से हराया था।
इससे पहले स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा ने भारत को शानदार शुरुआत दिलवाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए केवल 15 ओवर में 91 रन जोड़े। शैफाली वर्मा ने तेज-तर्रार 46 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली। इसके बाद मंधाना ने मोर्चा संभाला। हालांकि वो शतक बनाने से चूक गईं। उन्होंने 71 रन की पारी खेली। कप्तान मिताली राज ने शुरुआत जरूर धीमी की लेकिन आखिरकार उन्होंने 68 रन बनाए और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। इसके अलावा हरमनप्रीत कौर ने 48 रनों की पारी खेली।
अब बारी गेंदबाजों की है। हालांकि इस महत्वपूर्ण मैच में भारत को झूलन गोस्वामी की कमी जरूर खलेगी। उनके बिना अब भारत को इस टोटल को डिफेंड करना है। इस वर्ल्ड कप में भारत की गेंदबाजी को देखकर लगता है कि वो ऐसा कर सकती है।
आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। आस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में अविजीत रही है तो दक्षिण अफ्रीका को एकमात्र हार आस्ट्रेलिया के हाथों मिली है।