सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, लश्कर के खूंखार आतंकवादी सलीम पर्रे को मार गिराया
Go Back |
Yugvarta
, Jan 03, 2022 04:58 PM 0 Comments
0 times
0
times
DESK :
आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का टॉप वांटेड कमांडर सलीम पर्रे सोमवार को एक मुठभेड़ के दौरान मारा गया। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि मुठभेड़ अभियान जारी है। उन्होंने आगे कहा कि पर्रे का सफाया शहर के शालीमार उद्यान इलाके में किया गया। पुलिस ने बताया कि श्रीनगर मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हुए हैं।
बता दें कि अभी दो दिन पहले ही दक्षिण कश्मीर में दो अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने जैश के पाकिस्तानी सरगना समेत 6 आतंकी मार गिराया था। इनमें से 3 आतंकी मीरहामा एनकाउंटर और 3 अनंतनाग में ढेर हुए। जैश आतंकियों के पास एम 4 सीरीज और दो एके राइफल बरामद हुई थी। इस बीच जम्मू-कश्मीर में सेना अलर्ट पर है। खुफिया अलर्ट के मुताबिक, एक बार फिर सिक्योरिटी फोर्सेस को आतंकी निशाना बना सकते हैं। इसके लिए आतंकी POK में घुसपैठ करने की फिराक में हैं।