मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू ने बताया कैसे लड़के को करना चाहेंगी डेट?
Go Back |
Yugvarta
, Dec 26, 2021 07:50 PM 0 Comments
0 times
0
times
Delhi :
मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू ने बताया है कि उन्हें किस तरह के लड़के पसंद हैं। हाल ही में लंबे वक्त बाद भारत के लिए मिस यूनिवर्स का क्राउन जीतकर लाईं हरनाज कौर से पूछा गया कि एक पावरफुल रईस आदमी और एक संघर्षपूर्ण युवा आदमी में से वो किसे चुनेंगी? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि वह एक युवा और स्ट्रगलिंग आदमी को चुनेंगी। मालूम हो कि हरनाज कौर संधू 21 साल के बाद भारत के लिए मिस यूनिवर्स का ताज जीतकर लाई हैं।
कैसे लड़के को डेट करना चाहेंगी?
हरनाज से जब पूछा गया कि खुद से ज्यादा उम्रदराज लेकिन पैसे वाले, और खुद से कम उम्रदराज लेकिन संघर्षपूर्ण शख्स में से वो किसे चुनेंगी तो उनका जवाब साफ था। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं एक युवा और संघर्षपूर्ण शख्स को चुनना चाहूंगी। कारण ये है कि मैंने खुद भी बहुत ज्यादा स्ट्रगल किया है और संघर्ष करती रहूंगी।'