» उत्तर प्रदेश » झाँसी
झांसी को 1,664 करोड़ की योजनाएं मिलीं:कृषि कानूनों पर CM योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना; बोले- विदेशी जूठन पर पलने वालों के पेट में हो रहा दर्द
Go Back | Yugvarta , Mar 10, 2021 11:30 AM
0 Comments


0 times    0 times   

Jhansi :  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दो दिवसीय दौरे पर बुंदेलखंड पहुंचे हैं। झांसी में योगी ने 1,664 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष को आड़े हाथों लिया। कहा कि जिन्हें खेती किसानी की ABCD नहीं आती है। वे किसानों के हित में बनाए गए कानून पर टिप्पणी कर रहे हैं। जिन्हें अन्नदाताओं के चेहरे पर खुशहाली अच्छी नहीं लगती वे किसानों को गुमराह कर रहे हैं। जब वैश्विक मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को सराहना मिल रही है तो भारत में रहने वाले कुछ विदेशी

-योगी आदित्यनाथ ने कहा- जिन्हें खेती किसानी की जानकारी नहीं, वे कृषि कानून पर कर रहे टिप्पणी
-बुंदेलखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं CM योगी, आज झांसी में करेंगे रात्रि विश्राम

जूठन पर पलने वाले लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। उसी पेट दर्द का उपचार करने की आवश्यकता है।

दिल्ली और लखनऊ की राह आसान होगी
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज झांसी मंडल की 1100 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और 564 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास आज किया गया है। कहा कि बुंदेलखंड के युवाओं को रोजगार मिल सके, हर खेत को पानी मिल सके और हर घर में नल की योजना आ सके, इस परिकल्पना को साकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। कोई सोचता था बुंदेलखंड के बारे में कि यहां एक्सप्रेसवे बनेगा। इससे लोगों के लिए दिल्ली और लखनऊ की राह आसान होगी। औद्योगिक विकास होगा तो युवाओं को रोजगार मिलेगा।

झांसी की धरती पर फाइटर विमान बनेंगे
योगी आदित्यनाथ ने पूर्व की सरकारों पर बुंदेलखंड की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। कहा कि बुंदेलखंड में यदि इतनी बड़ी योजनाओं का पहले लोकार्पण होता तो बुंदेलखंड स्वर्ग होता। आजादी के बाद से यहां का सूखा मिट सके, बहन बेटियों के चेहरे पर मुस्कान आ सके, बेरोजगारों को रोजगार मिल सके, ऐसी भारतीय जनता पार्टी प्रयास करती रही है। अब सरकार ने तय किया है कि यहां भी अच्छी कनेक्टिविटी देंगे। कनेक्टिविटी की बेहतरीन सुविधा उपलब्ध होगी। देश और दुनिया में झांसी की वीरभूमि रानी लक्ष्मीबाई की भूमि को लोग जानेंगे। झांसी की धरती पर फाइटर विमान बनेंगे जो दुश्मनों को रोकने का काम करेंगे। पहले एक्सप्रेस वे पर पुल बनने में 7 साल लगते थे। अब हम 5 से 6 महीने में बना रहे हैं।

झांसी की बेटी ने स्ट्रॉबेरी का उत्पादन कर कमाया नाम
CM ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसानों को लेकर विकास योजनाओं को गिनाया। कहा कि आज किसानों के हितों के लिए बड़े-बड़े कार्य हो रहे हैं। झांसी की बेटी ने स्ट्रॉबेरी का उत्पादन करके देश दुनिया में नाम कमाया है। बाल विकास पुष्टाहार का संचालन गांव की स्वयं सहायता समूह की महिलाएं संचालित करेंगी। देश और राज्य में निर्माण की आधारशिला बुंदेलखंड है। CM बोले बुंदेलखंड में एक समय अन्ना प्रथा की समस्या सबसे बड़ी समस्या हुआ करती थी। किसान अपनी फसलों को पैदा नहीं कर पा रहा था। हमने गौशाला बनाकर इस समस्या से निजात दिलाई।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस का निरीक्षण, ललितपुर में बांध परियोजना का लोकार्पण
झांसी से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह जालौन के लाडापुर दीवार गांव में चित्रकूट से औरैया तक जाने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निरीक्षण किया। इंजीनियरों ने बताया कि एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य 50 फीसदी हो चुका है। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ललितपुर में पिसनारी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने बंडाई बांध परियोजना का लोकार्पण किया।
  Yugvarta
Next News
0 times    0 times   
(1) Photograph found Click here to view            | View News Gallery


Member Comments    



 
No Comments!

   
ADVERTISEMENT






Member Poll
कोई भी आंदोलन करने का सही तरीका ?
     आंदोलन जारी रखें जनता और पब्लिक को कोई परेशानी ना हो
     कानून के माध्यम से न्याय संगत
     ऐसा धरना प्रदर्शन जिससे कानून व्यवस्था में समस्या ना हो
     शांतिपूर्ण सांकेतिक धरना
     अपनी मांग को लोकतांत्रिक तरीके से आगे बढ़ाना
 


 
 
Latest News
“मोदी राज में आतंकवाद की कमर टूटी,
“Hindus Can Never Be Terrorists”: Amit Shah
विधायकों की उठाई समस्याओं को गंभीरता से
सूबे में शीघ्र होगा राज्य विद्यालय मानक
"नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान" : मुख्यमंत्री पुष्कर
आगामी कुम्भ मेला 2027 को लेकर मुख्य
 
 
Most Visited
Rice water & Methi Dana Toner for
(1182 Views )
Shubhanshu Shukla Returns to Earth: A Proud
(546 Views )
मुकुल देव आखिरी बार इस फिल्म में
(538 Views )
उत्तराखंड : केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश, 7
(532 Views )
प्रो. के.जी. सुरेश को मिली इंडिया हैबिटेट
(454 Views )
‘Justice Served’ : India Launches ‘Operation Sindoor’,
(451 Views )